सिंदरी में एफ सी आई एल प्रबंधन के ग़लत आवास निति के विरोध में विशाल जुलूस निकाल कर डोमगढ में किया गया आमसभा…

सिंदरी में एफ सी आई एल प्रबंधन के ग़लत आवास निति के विरोध में विशाल जुलूस निकाल कर डोमगढ में किया गया आमसभा…

धनबाद(SINDRI):रविवार को शिव मंदिर, डोमगढ़ के समीप मैदान में महागठबंधन की ओर से केंद्र सरकार एवं एफसीआईएल प्रबंधन की आवास नीति के विरोध में एक विशाल रैली झारखंड बचाओ संग्राम समिति के शहरपुरा भुंजा मोड़ से और नेहरू मैदान से निकाला गया जो डोमगढ शिव मंदिर के समीप आमसभा में परिणित हो गया। आमसभा की अध्यक्षता भाकपा–माले के वरिष्ठ नेता सुरेश प्रसाद ने की। मुख्य अतिथि के रूप में सिंदरी विधायक चन्द्रदेव महतो तथा धनबाद लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी श्री मती अनुपमा सिंह उपस्थित रहीं। (जेबीएसएस) झारखंड बचाओ संग्राम समिति के केन्द्रिय अध्यक्ष कौशल सिंह ने दोनों अतिथियों को तलवार एवं शाल से सम्मान किया ।

सभा को संबोधित करते हुए विधायक चन्द्रदेव महतो ने कहा कि “सत्तर वर्षों से यहां रह रहे परिवारों को उजाड़ने की किसी भी साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा। एफसीआईएल आवास की पाई–पाई कर्मचारियों से वसूल चुका है। सिंदरी को बचाने के लिए किसान आंदोलन से भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा। एफसीआईएल प्रबंधन जनविरोधी नीतियों पर चल रहा है। सिंदरी की जनता एकजुट है और हम घर–दुकान बचाने की लड़ाई आखिरी दम तक लड़ेंगे।”
वहीं कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह ने एफसीआईएल प्रबंधन की नीति को अमानवीय बताते हुए कहा कि “सिंदरी के हजारों परिवारों की आजीविका और सम्मान दांव पर है। सरकार और प्रबंधन को जनता की पीड़ा समझनी चाहिए। जो लोग दशकों से यहां रहकर शहर के विकास में योगदान दे रहे हैं, उन्हें उजाड़ने की अनुमति किसी भी हाल में नहीं दी जाएगी।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस और महागठबंधन जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करेगा तथा आवश्यकता पड़ने पर बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

सभा में हुंकार भरने वालों में रामआसरे सिंह, सिंदरी नगर कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार, प्रशांत दुबे, राजीव मुखर्जी, मंजू देवी, सपना देवी, सत्यदेव सिंह, जेएमएम नगर अध्यक्ष परशुराम सिंह, सुबोध पांडेय, बमभोली सिंह, जेबीएसएस अध्यक्ष कौशल सिंह, रंजय सिंह,संतोष चौधरी, सहीद अंसारी सहित लोकसभा प्रत्याशी कांग्रेस नेत्री शह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा सिंह जी झारखंड बचाओ संग्राम समिति के अध्यक्ष कौशल सिंह धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव बमभोली सिंह बबलू सिंह संजय सिंह सौरभ पांडे मुन्ना दुबे अजय सिंह सतपाल सिंह ब्रोका, संतोष चौधरी सुभाष शर्मा चुन्नू सिंह शशि सिंह गुन्नू पांडे उमेश पांडे छोटे ठाकुर सुनील दिवाकर सोनू सिंह मोहम्मद समस और सैकड़ो नेता कार्यकर्ता मौजूद थे.

NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *