धनबाद(DHANBAD):बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, धनबाद के कुलपति प्रो.(डॉ.) राम कुमार सिंह बुधवार 31.12.2025 को सिंदरी महाविद्यालय के निरीक्षण पर पहुंचे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के CCDC डॉ. आर.के. तिवारी एवं डॉ. मंतोष पाण्डेय भी उनके साथ उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान कुलपति महोदय ने छात्र-छात्राओं की सुविधाओं को केंद्र में रखते हुए महाविद्यालय के समग्र विकास हेतु अल्पकालिक एवं दीर्घकालिक योजनाएं तैयार करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
कुलपति ने कहा कि शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाने के लिए विभागवार शैक्षणिक आवश्यकताओं, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय संसाधनों एवं शिक्षकों की उपलब्धता का मूल्यांकन कर व्यावहारिक एवं क्रियान्वित होने योग्य सुझाव तैयार किए जाएं। साथ ही उन्होंने अकादमिक गतिविधियों के विस्तार पर भी जोर दिया।
निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय परिसर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए नियमित मॉनिटरिंग एवं स्वच्छ परिसर अभियान चलाने का सुझाव दिया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. के.के. पाठक ने महाविद्यालय में B.Ed. पाठ्यक्रम प्रारंभ कराने का अनुरोध किया। इस पर कुलपति महोदय ने प्राचार्य को औपचारिक प्रस्ताव तैयार कर विश्वविद्यालय को प्रेषित करने का निर्देश दिया।
प्रस्तावित अल्पकालिक योजनाओं के उदाहरण
छात्र-छात्राओं के लिए पेयजल, शौचालय एवं बैठने की समुचित व्यवस्था
परिसर एवं कक्षाओं की नियमित साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण
स्मार्ट क्लास एवं प्रोजेक्टर सुविधा का आंशिक विस्तार
पुस्तकालय में आवश्यक पाठ्य सामग्री एवं संदर्भ पुस्तकें उपलब्ध कराना
छात्र सहायता काउंटर एवं शिकायत निवारण तंत्र को सक्रिय बनाना
प्रस्तावित दीर्घकालिक योजनाओं के उदाहरण
नए शैक्षणिक संकाय एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों (जैसे B.Ed.) की शुरुआत
आधुनिक प्रयोगशालाओं एवं डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना
छात्रावास एवं खेल परिसर के विस्तार की योजना
परिसर विकास, भवन मरम्मत एवं अधोसंरचना सुदृढ़ीकरण
शोध एवं नवाचार उन्मुख शैक्षणिक वातावरण का निर्माण
अंत में कुलपति महोदय ने कहा कि महाविद्यालय विकास की हर पहल छात्र हित एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को ध्यान में रखकर की जानी चाहिए। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सिंदरी महाविद्यालय आने वाले समय में शैक्षणिक उत्कृष्टता का महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा।
NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

