हर्ल,एसीसी सिन्दरी,टासरा प्रोजेक्ट इत्यादि जगह सामाग्री लेकर तथा कोयला लौहा अन्य सामग्री लेकर आती जाती है भारी वाहन। नहीं बना पुल तो हो सकती है दुर्धटना।
धनबाद(SINDRI): सिंदरी झरिया मुख्य सड़क के चंदनकियारी से गोबिन्दपुर जीटी रोड को जोड़ने वाली चासनाला स्थित माता कल्याणेश्वरी मंदिर के समीप जोड़िया नदी पर बने काफी पूराने पुल काफी जर्जर व जानलेवा बनी हुई है। पुल की दोनों ओर की रेलिंग टूट कर गिर चुका है। जिस कारण वाहनों के आने जाने पर पुल से खतरा बना हुआ है।
चासनाला माता कल्याणेश्वरी मंदिर के समीप जोड़िया पर बने पुल सिन्दरी धनबाद ही नहीं बल्कि गोबिन्दपुर जीटी रोड से चंदनकियारी बोकारो,पुरूलिया,टाटा, राँची जमशेदपुर आदि बड़े शहरों को जोड़ती है। इस जर्जर पुल से रात दिन चौबीस घंटे छोटे वाहन के साथ साथ हजारों भारी वाहन हर्ल,एसीसी सिन्दरी,टासरा प्रोजेक्ट में विभिन्न सामाग्री के अलावा कोयला लोहा इत्यादि सामग्री लेकर भारी वाहन आती जाती है। पुल की दोनों ओर की रेलिंग टूट कर गिर चुका है । वाहन चालक से अगर जरा भी चूक हुई तो रेलिंग गार्ड नहीं होने के कारण वाहन सीधे जोड़िया पुल के नीचे में जा गिरे जो भयानक दुर्घटना हो सकती है।
पुल पर सांसद विधायक पार्षद मुखिया अधिकारीयों के अलावा हजारों लोगों को आना जाना लगा रहता है। सभी चैन की नींद सोए हुए हैं। जानलेवा घटना की इंतजार कर रहे हैं।
इधर पीडब्ल्युडी के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि पुल निर्माण के लिए 6 करोड़ 47 लाख 68 हजार रुपये की डीपीआर पर स्वीकृति मिल चुकी है। निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कराया जाएगा। अब देखना यह है कि कब तक पुल निर्माण कार्य शुरू होता है।
NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट

