धनबाद(SINDRI): नवरात्रि एवं दुर्गा पूजा के महा अष्टमी के शुभ अवसर पर धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो पहुंचे सिंदरी रांगा माटी जय माता दी दुर्गा मंदिर और रोड़ बांध दुर्गा पूजा मंडप जहां पूजा कमिटी के लोगों ने चुनरी ओढ़ाकर माथे पर तिलक (टिका ) लगा कर भव्य स्वागत किया।
सांसद ढुल्लू महतो ने दोनों पूजा मंडपों में पूजा अर्चना कर सिंदरी धनबाद के साथ साथ पूरे देश वासियों के लिए मंगल कामना के लिए माता से दुआ मांगे। रोड़ा बांध पूजा पंडाल में शैलेन्द्र द्विवेदी, श्री मति दामिनी द्विवेदी, सुषमा श्रीवास्तव,डा0 विनिता,आतानिया, मुन्नी द्विवेदी, श्रेया तिवारी, रविन्द्र प्रसाद तुरी,राजन कुमार चंचल,सोनु ठाकुर,विकास झूले, आदित्य सिंह, अंकित झूले, अर्जुन कुमार, सत्या सिंह,राम कृष्ण दूवे, उमाशंकर सिंह, इत्यादि लोगों ने सांसद का स्वागत किया। वही रांगा माटी जय माता दी मंदिर में रंजीत कुमार, अविनाश सिंह, प्रशान्त चंद्र हुई, इंद्र मोहन सिंह पवन शर्मा, कुमार राजेश उर्फ मुन्ना आदि लोगों ने सांसद का भव्य स्वागत किया।
NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।
Posted inDhanbad
सिंदरी दुर्गा पूजा पंडाल एवं रांगा माटी में सांसद ने की पूजा

