धनबाद(SINDRI): सिंदरी गुरुद्वारा मोड़ से आई एम टाइप रागामटी कालोनी को जोड़ने वाली पीसीसी सड़क की स्थिति बुरी तरह जर्जर हो चुकी है सड़क के किनारे गुरुद्वारा मोड़ के समीप तालाब की पानी से आधी सड़क ज्यादातर टूट चुकी है और किसी बड़े हादसे की और इशारा कर रही है कई बार छोटी-मोटी घटना घट चुकी है, मंगलवार से चार दिनों का छठ व्रत शुरू हो चुका है ..
ऐसी स्थिति में सिंदरी के रांगामाटी एरिया के लोगों का आवागमन शिव मंदिर शहरपुरा छठ तालाब जाना, साथ ही शहरपुरा से रांगामाटी नदी में छठ पूजन हेतु लोग आते जाते हैं, लेकिन ,स्ट्रीट लाइट और टूटी हुई पीसीसी सड़क के संबंध में कई बार मरम्मत के लिए जनप्रतिनिधियों को लगातार सूचना दी गई है, लेकिन इस पर जनप्रतिनिधि मौन रहकर शायद बड़े र्दूघटना का इंतजार कर रहे हैं..
NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट