सिंदरी(DHANBAD):नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा में 25वां स्थान प्राप्त कर सिंदरी की प्रीति चटर्जी ने न केवल अपने शहर, बल्कि पूरे झारखंड का नाम गौरवान्वित किया है। उल्लेखनीय है कि वह इस परीक्षा में झारखंड से एकमात्र सफल अभ्यर्थी रही हैं।
इस ऐतिहासिक सफलता पर ज्ञान विज्ञान समिति, सिंदरी की ओर से प्रीति चटर्जी को सम्मानित किया गया। सिंदरी निवासी समीर चटर्जी और रीना चटर्जी की सुपुत्री प्रीति को उनके आवास पर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने बुके भेंट कर और मिठाई खिलाकर बधाई दी।
इस मौके पर ज्ञान विज्ञान समिति सिंदरी के जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार ठाकुर, नगर अध्यक्ष अनामिका, नगर सचिव मुकेश कुमार और गौतम प्रसाद उपस्थित रहे। सभी ने प्रीति को सम्मानित करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार ठाकुर ने कहा,
“सिंदरी परिवार की ओर से प्रीति चटर्जी को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देता हूं। हमें विश्वास है कि वह भविष्य में न केवल देश का गौरव बढ़ाएंगी, बल्कि वैज्ञानिक चेतना को आगे ले जाने में भी अहम भूमिका निभाएंगी।”
यूजीसी नेट परीक्षा में 99 पर्सेंटाइल अंक हासिल करने वाली प्रीति वर्तमान में बायोटेक्नोलॉजी विषय में पीएचडी कर रही हैं और आने वाले समय में वैज्ञानिक के रूप में देश की सेवा करने का सपना रखती हैं।
NEWSANP के लिए भोला बाउरी की रिपोर्ट
