धनबाद(SINDRI): आज दिनांक -22 सितम्बर सोमवार दोपहर में सिन्दरी नगर-निगम की कचड़े वाली गाड़ी सिंदरी कल्याण केंद्र गेट से हॉस्पिटल जाने वाली सड़क में बने गड्ढे में फस गया है। गाड़ी पलटते पलटते बचा , अगर गाड़ी पलट जाती तो कोई बड़ी दुर्घटना या अनहोनी का शिकार हो जाता । अगर सिंदरी क्षेत्र के टूटे रोड या छोटे छोटे गड्ढे पर ध्यान नहीं दिया गया तो और भी घटना हो सकती है। क्योंकि इसी रोड से सैकड़ों लोगो का आवागमन इसके साथ ही, रविन्द्र परिषद स्कूल के सैकड़ों बच्चों एवं उनके माता-पिता लोग डेली अपने छोटे छोटे बच्चे को रविन्द्र परिषद स्कूल में ले जाने और लाने भी जाते हैं । इसी रोड से सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के बच्चे, आईं एम टाइप,के वन ,के फोर, जे टाइप एल टाइप के सैकड़ों लोगों का आना जाना लगा रहता है और भी बच्चे सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल भी आना जाना करते हैं । नकुल कुमार वर्मा कांग्रेस सेवादल यंग बिग्रेड सिंदरी विधानसभा प्रभारी ने सिंदरी के तमाम सड़कों पर बने गड्ढों के प्रति प्रशासन और सिंदरी ए सी सी सिमेनट फैक्ट्री प्रबंधन,एफ सी आई प्रबंधन, हर्ल प्रबंधन से मांगा करते हुए कहा कि सामने दुर्गा पूजा है और सड़कों की हालत इतनी ख़राब है जिसके प्रति किसी का ध्यान नहीं है। सभी से सिंदरी की सड़कों को तुरंत मरम्मत करवाने की मांग किया है.
NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

