धनबाद(SINDRI): सिंदरी शहर में वी एस एस की तरह नई आवास नीति, डोमगढ़ आवास से लोगों का विस्थापन , विस्थापन नीति के तहत विस्थापितों को बसाना, पूर्व बंद पड़े मुख्य अस्पताल को फिर से चालू कराने एवं कई मुद्दों को लेकर धनबाद सांसद ढुलू महतो ने सोमवार को एफ सी आई एल प्रबंधन से वार्ता कर ज्ञापन सौपा।
वार्ता में संसद के संग धनबाद ग्रामीण जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर,सिंदरी चेंबर के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू, सिंदरी भाजपा नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक एवं एफसीआईएल प्रबंधन की तरफ से कार्यरत जनरल मैनेजर विजय चौधरी, संपदा अधिकारी देवदास अधिकारी एवं लीगल ऑफिसर एसके दत्ता शामिल हुए। दीपक कुमार दीपू ने एफ सी आई एल प्रबंधन से पूर्व वीएसएस की तहत नई आवास नीति लाने के लिए कहा।
उन्होंने 2002 से ली गई राशि को सिक्योरिटी के रूप में जमा कराते हुए लीज अवधि के संशोधन करने की बात कही। तीसरा एफसीआईएल द्वारा एक ही आवास में दो बार भाड़ा लिया जा रहा है जिसे तत्काल संशोधित किया जाना चाहिए। चौथा 25 गांव के लोग जिनकी जमीन पर एफ सी आई एल खाद कारखाना बनाया गया उन लोगों को पुनर्वास किया जाए जिससे उन्हें राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। पांचवा सिंदरी के प्राइवेट मकान /झोपड़ी एवं दुकानदारों के लिए स्थाई नीति लाई जाए और सातवां सिंदरी के बंद पड़े 206 बेड वाले अस्पताल को पुन: व्यवस्थित कर चालू किया जाए। संसद द्वारा कहा गया कि10 मार्च वे दिल्ली जाएंगे जहां केंद्रीय मंत्री से मिलकर समस्या का समाधान करेंगे।मौके पर इंद्र मोहन सिंह, शैलेश सिंह, अनिमा सिंह, धनबाद से नितिन भट्ट,राकेश तिवारी, संजू महतो सहित कई उपस्थित थे।
NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट

