धनबाद(SINDRI): सिंदरी का प्रतिनिधि मंडल माननीय सांसद ढुल्लू महतो लोकसभा से मुलाकात किया और सिंदरी में FCIL मैनेजमेंट के फिर से एक लीज नीति लाई गईं है उसके बारे में अवगत कराया। ज्ञात हो कि माननीय सांसद के द्वारा एफसीआई प्रबंधन के साथ एक मीटिंग पिछले कुछ महीने पहले की गई थी। जिसमें एफसीआई प्रबंधन ने वादा किया था की आप सभी के बातों को सुनकर एक नई रिलीज नीति लाई जाएगी जो सर्वमान्य होगा ताकि लोग इसमें आवेदन देकर आवंटन ले सके और लीज की अवधि 33 वर्षों का हो और आगे भी रिनिवल का प्रावधान हो। पर मैनेजमेंट ने पहले से भी पैसे को बढ़ाकर लीज नीति लाई है और समय सीमा मात्रा 11 महीना ही है।मैनेजमेंट ने संसद के साथ जो मीटिंग हुई थी उस पर कोई ध्यान नहीं देते हुए अपनी मर्जी की रिलीज नीति लाई है जिससे सिंदरी की जनता में काफी आक्रोश है..
इन सारी बातों से सांसद को अवगत कराया गया सांसद महोदय ने सकारात्मक पहल करने की आश्वासन दिया है साथ ही उन्होंने एक प्रतिनिधिमंडल सिंदरी से उनके नेतृत्व में दिल्ली जाकर मंत्री रसायन और उर्वरक से मिलकर इसका समाधान निकालने की बात कही है । उन्होंने ओ एस डी शेखावात से भी बात करने की कही है साथ ही चीटाही धाम में होने वाले भव्य यज्ञ के बाद वह एक सिंदरी के प्रतिनिधिमंडल लेकर दिल्ली जाएंगे और माननीय रसायन और उर्वरक मंत्री भारत सरकार जेपी नड्डा जी से मिलकर इसका स्थाई समाधान करेंगे सिंदरी की जनता को आश्वासन दिया है, साथ ही कोई भी घबराएं नहीं उनके इस प्रॉब्लम का बहुत जल्द हल निकाला जाएगा।साथ ही उन्होंने सिंदरी की जनता और उसके आसपास के क्षेत्र की जनता को आवाहन किया है कि 4 फरवरी से शुरू होने वाले इस महा भव्य यज्ञ में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और सनातन के इस महापर्व में वह भी अपनी सहभागिता निभाया..
आज के इस प्रतिनिधि मंडल में भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश सिंह, दीपक कुमार दीपू, कामेश्वर सिंह ,मणि भूषण सिंह , ब्रजेश सिंह,संजय सिंह, राजीव रंजन सिंह, सुनील सिंह और भी कई लोग सम्मिलित थे..
NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट