धनबाद(DHANBAD): 21 जनवरी बुधवार को सिंदरी नगर कांग्रेस कमेटी के वार्ड संख्या 53 आर्य समाज के प्रांगण में नगर अध्यक्ष अजय कुमार की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई पूर्व निर्धारित एजेंडा पर अजय कुमार अध्यक्षीयभाषण में केंद्र की सरकार के द्वारा मनरेगा कानून को खत्म करने विरुद्ध तीव्र आंदोलन करने का प्रतिबद्धता दोहराई और कहा गया कि मनरेगा केवल 100 दिन काम के साथ गारण्टी को समाप्त कर वैसे तपके के लिए जो गरीब वंचित ग्रामीण बेरोजगार मजदूरी काम करने बाहर जाते थे उन्हें घर परिवार के साथ रहने का बहुत बड़ा आधार था, रोजगारकार्ड धारी मजदूरों को 100 दिन का काम किसी भी कारण से उपलब्ध नहीं होता, उन्हें 100 दिन का मजदूरी उनके अकाउंट में देने को सरकार वाध्य थी जिला अध्यक्ष श्री संतोष सिंह ने कहा गरीब मजदूरों के आजीविका की कानूनी गारण्टी थी यह या पूरे हिंदुस्तान के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण गरीब भाइयों के लिए आस्था की बात थी जिस किसी भी हाल में साल में 100 दिन का काम पंचायत के माध्यम से मिलना था जिसे नकारते हुए केंद्र की सरकार अपने खुन्नस के कारण जान समझ कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम लगा होना या श्रीमती सोनिया गांधी या डॉक्टर मनमोहन सिंह को नीचा दिखाने की खातिर मनरेगा कानून को समाप्त जिसका धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी कड़ी विरोध करती है नगर कांग्रेस कमेटी कमेटी को आगामी नगर निकाय चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के द्वारा चिन्हित अप्रत्याशित को समर्थन करने को अगाह किया। सिंधी नगर के प्रभारी श्री कालीचरण यादव ने मनरेगा कानून खत्म करने का केंद्र सरकार कि भर्तस्ना करते हुए कहा की नगर निकाय चुनाव में नगर कांग्रेस कमेटी कांग्रेस के चिन्हित प्रत्याशी को ही करेगी।
धन्यवाद ज्ञापन श्री ललन ठाकुर वार्ड 53 के अध्यक्ष ने किया
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित सर्व श्री विदेशी सिंह पूर्णेन्दु सिंह प्रभास पांडे प्रभु यादव संतोष सिंह अजय सिंह आनंद कुमार शमशेर खान आशा देवी रूबी देवी शैलेश कुमार पंडित राजकिशोर सिंह अरविंद कुमार नकुल कुमार वर्मा राज किशोर सिंह मुस्कान कुमारी कमलेश तिवारी के अलावे अन्य लोग भी उपस्थित थे।
NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।
Posted inSINDRI
सिंदरी आर्य समाज के प्रांगण में मनरेगा कानून को खत्म करने के विरोध में कांग्रेस द्वारा किया गया एक बैठक…

