जामताड़ा(JAMTARA): गोविंदपुर साहिबगंज स्टेट हाईवे पर मोहनपुर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में बाइक सवार आ गया । जिस पर सवार दो युवकों की मौके पर मौत हुई है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे को घंटों तक जाम रखा। दोनों नारायणपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। 30 वर्षीय गणेश मरांडी पिता भैरो लोहारंगी का हैं। वहीं दूसरा शंकर मरांडी रघुनाथपुर – कसियाटांड़ का निवासी बताया जा रहा है। दोनो युवक बाइक से लोहारंगी गांव लौट रहे थे। तभी मोहनपुर के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आ गए। जिससे दोनो की मौत घटनास्थल पर हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर दल बल के साथ पुलिस पहुंची। इसी बीच स्थानीय विधायक कांग्रेस से प्रत्याशी इरफान अंसारी भी मौके पर पहुंचे। फिर बीजेपी उम्मीदवार सीता मुर्मू सोरेन की दोनों बेटियां आपने समर्थकों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। जिनके प्रयास से ग्रामीणों ने शव को सड़क से हटाया। लगभग चार घंटे तक हाइवे जाम रहा। जिससे लंबी दूरी के वाहन दोनों तरफ फंसा रहा। स्थानीय प्रशासन के साथ लंबी वार्ता के बाद मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का जयश्री और भाग्यश्री सोरेन दोनों बहनों ने दी । उन्होंने चुनाव के बाद पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता भी दिलाने का भी भरोसा दिया हैं..
जामताड़ा जिला प्रशासन के संज्ञान में दुर्घटना स्थल पर बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी और उनके समर्पित समर्थक मौजूद रहे। यहां सहयोग के नाम पर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उलंघन होते दिखाई दे रहा है। हम आपको बताते चलें कि दोनों दल चुनावी वैतरणी पार करने के लिए लगातार प्रजातंत्र के महानपर्व की मर्यादाओं को छत बिछत कर रहे है । ऐसे में दुर्घटना के नाम पर दोनों सड़क पर एक साथ मौजूद है। जहां चुनाव लाभ बटोरने के फिराक में उलझ सकते हैं। अब देखना दिलचस्प यह होगा कि बैकफुट पर चल रहा जामताड़ा प्रशासन आगे कहां कहां चुप्पी साधे रहता है।
पीड़ित परिवार को हर संभव मुआवजा देने का भरोसा नारायणपुर प्रशासन ने दी है..
NEWSANP के लिए जामताड़ा से आरपी सिंह की रिपोर्ट