सावधान… साइबर ठग भेज रहे फोटो, ओपन करते ही फोन होगा हैक और खाता खाली

सावधान… साइबर ठग भेज रहे फोटो, ओपन करते ही फोन होगा हैक और खाता खाली

रायपुर(RAIPUR): साइबर अपराधी नए-नए तरीके से लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। अब सिर्फ फर्जी कॉल या ईमेल ही नहीं, बल्कि एक साधारण तस्वीर भी आपके मोबाइल और बैंक अकाउंट को हैक कर सकती है। आपके वाट्सएप पर अनजान नंबर से एक फोटो आएगी। जैसे ही उस फोटो पर क्लिक करेंगे, मोबाइल हैक हो जाएगा।

इसके बाद कुछ ही मिनटों में बैंक अकाउंट से पैसे निकल जाएंगे। रायपुर पुलिस ने लोगों को भी अलर्ट किया है। इस साइबर फ्रॉड को ‘वाट्सएप इमेज स्कैम’ या ‘मैलिशियस लिंक स्कैम’ कहा जाता है। एक गलत क्लिक आपकी निजी जानकारी और बैंक अकाउंट को खतरे में डाल सकता है।

बैंक अकाउंट से 2.01 लाख रुपये निकल गए
ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर से आया है, जिसमें एक व्यक्ति के वाट्सएप पर अनजान नंबर से एक फोटो आया। जैसे ही पीड़ित ने उस फोटो पर क्लिक किया, उसका मोबाइल हैक हो गया और कुछ ही मिनटों में बैंक अकाउंट से 2.01 लाख रुपये निकल गए।

वाट्सएप इमेज स्कैम क्या है?

  • यह आनलाइन ठगी का नया तरीका है। ठग किसी अनजान नंबर से एक फोटो भेजते हैं। फोटो में खतरनाक मैलिशियस लिंक छिपा रहता है। जैसे ही कोई उस फोटो या लिंक पर क्लिक करता है, उसके फोन में एक वायरस या हैकिंग एप इंस्टाल हो जाता है। इसे ‘ट्रोजन हार्स अटैक’ या ‘रिमोट एक्सेस ट्रोजन’ स्कैम भी कहा जा सकता है।

क्या किसी इमेज को डाउनलोड करने से फोन हैक हो सकता है?

  • अगर कोई फोटो वायरस (मालवेयर) से संक्रमित है तो उसे बस डाउनलोड या खोलने भर से आपका फोन खतरे में आ सकता है। कई बार इन इमेज फाइल्स में खतरनाक कोड या स्क्रिप्ट्स छिपे होते हैं, जो फोन में अपने आप इंस्टाल हो जाते हैं और उसे हैक कर सकते हैं। ये जेपीईजी, पीएनजी , जीआइएफ जैसे इमेज फार्मेट्स में भी हो सकता है।

स्कैम से बचने के लिए क्या सावधानी बरतनी चाहिए?

  • इस स्कैम से बचने के लिए सबसे जरूरी आपकी सतर्कता है। अगर किसी अनजान व्यक्ति से कोई तस्वीर, डाक्यूमेंट या लिंक मिलता है तो उसे बिना जांचे-परखे न खोलें। कई बार ये फाइलें देखने में सामान्य लगती हैं, लेकिन इनमें छिपा वायरस आपके फोन में घुसकर आपकी पर्सनल जानकारी चुरा सकता है।

NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *