धनबाद(SINDRI): 12 मार्च, बुधवार को सिंदरी के सामाजिक कार्यकर्ता आशीष सिंह सूर्यवंशी ने अपने सहयोगी अंकित शुक्ला के साथ नई दिल्ली में भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने धनबाद कोलफील्ड बेल्ट में माफियाओं द्वारा संचालित अवैध कोयला खनन की समस्या पर चर्चा की और इसकी रोकथाम के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) तथा अन्य सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाने की आवश्यकता जताई। उल्लेखनीय है कि बीते एक एवं दो मार्च को कृत्रिम लोकसभा की कार्यवाही के दौरान राष्ट्रीय युवा संसद में आशीष को कोयला मंत्री का पोर्टफोलियो मिला था। उस दिन सदन में विपक्ष सांसदों की भूमिका में उपस्थित युवाओं ने धनबाद में बड़े पैमाने पर संचालित अवैध कोयला उत्खनन एवं कोयला माफियाओं से पुलिस प्रशासन की मिली भगत पर प्रश्न भी उठाया था। मुलाकात के दौरान अशीष ने अपने सामाजिक कार्यों की जानकारी भी मंत्री को दी और युवा संसद में हुई चर्चाओं से अवगत कराया। उन्होंने धनबाद की खदानों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की, जिससे कोयला खनन को पारदर्शी और सुरक्षित बनाया जा सके। आशीष की यह मुलाकात युवा नेतृत्व की भूमिका को और सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा सकती है। मंत्री ने इस विषय पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया।
NEWSANP के लिए सिंदरी से भोला बाउरी की रिपोर्ट