साइबर पुलिस ने तीन अपराधीयों को किया गिरफ्तार…

साइबर पुलिस ने तीन अपराधीयों को किया गिरफ्तार…

धनबाद(DHANBAD): अगर आप लोन ले रहे हैं तो आप सतर्कता बरतें ।क्योंकि आप जो लोन लेने जा रहें उसपर सायबर ठग की भी कड़ी निगाह है। धनबाद सायबर पुलिस ने तीन ऐसे सायबर क्रिमनल को पकड़ा है जोकि विभिन्न कम्पनियों से ऑनलाइन लोन दिलाने के लिए प्रोसेसिंग फीस एवं अन्य तरह के चार्ज बताकर लोगों से पैसे की ठगी करते थे। आधुनिकता के इस दौर में जहाँ टेक्नोलोजी बढ़ी है तो वही टेक्नोलोजी को हथियार बनाकर सायबर क्रिमिनल भी बारीकी के साथ अपराध को अंजाम देकर लोगों से पैसा ठग रहे हैं ..

धनबाद से गिरफ्तार तीन सायबर अपराधी सोनू पासवान, वसंत और भरत जोकि धनबाद के एक किराये के फ्लैट में रहकर ऑनलाइन ठगी कर रहे थे । अपराधियों में वसंत और भरत दोनों सगे भाई हैं और बेंगलौर के निवासी है जोकि कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा में लोगों को बातचीत में झांसे में लेते थे । एक तीसरा अपराधी सोनू पासवान बिहार का रहनेवाला है। तीनों एक फ्लैट में किराया पर रह रहे थे जहाँ पुलिस ने छापामारी कर गिरफ्तार किया। प्रतिबिंब ऐप के माध्यम से गिरफ्तारी हुई..

सायबर डीएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि इनके सरगना का मास्टर माइंड धनबाद के धँसार का रहनेवाला छोटू है जोकि स्थानीय भाषा में बातचीत करने हेतु विभिन्न राज्यों के साइबर क्रीमनल को भाड़ा के मकान में आश्रय मासिक वेतन पर रखकर साइबर अपराध का गिरोह चलाता है। उपरोक्त बातेंसंजीव कुमार, सायबर डीएसपी ने एक प्रेस वार्ता कर बताया..

NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *