साइबर ठग के अड्डे पर पुलिस की छापेमारी, 6 नटवरलाल गिरफ्तार, पुलिस को मौके से मिला आधा दर्जन से अधिक साक्ष्य…

साइबर ठग के अड्डे पर पुलिस की छापेमारी, 6 नटवरलाल गिरफ्तार, पुलिस को मौके से मिला आधा दर्जन से अधिक साक्ष्य…

जामताड़ा (JAMTARA): जामताड़ा साइबरसेल ने करमाटाँड़ थाना के कालाझरिया, मोहनपुर और रंगामाटी ताबड़तोड़ छापेमारी किया है। जहां 6 हिस्ट्रीशीटर साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 18 स्मार्टफोन, 16 सीम कार्ड, 1 ए०टी०एम० कार्ड, 4 आधार कार्ड, 2 पैन कार्ड 2 वोटर कार्ड 1 Rural Kiosk Banking Card और एक किमती बाइक बरामद किया है..

इस बात का खुलासा एसडीपीओ विकास आनंद लांगूरी ने पीसी में की है। उन्होंने बताया है कि ये सभी शातिर ठग अभी तक मुलत: पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लोगों को शिकार बनाया है। काला झरिया के 30 वर्षीय सुरज मंडल, शेखपुरा के25 वर्षीय परशुराम मंडल, मोहनपुर के 20 वर्षीय लालु यादव, बगरूडीह के 24 वर्षीय रोबिन मंडल, व 28 वर्षीय विकास मंडल और नवाडीह-दुर्गापुर के 34 वर्षीय दीपेश मंडल को पुलिस ने पकड़ा है। इनके विरूद्ध जामताड़ा साईबर कांड़ संख्या 72/24 दिनांक 28.11.2024 धारा 111(2) (i)/317(2)/317(4)/318(4)/319(2) /336(3)/338/340(2)/3(5) Β.Ν.5 2023 & 66(B) (C) (D) IT.ACT. के अंतर्गत कांड दर्ज हुआ है। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को मेडिकल जांच के बाद जेल भेजा दिया गया है..

दरअसल पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिल। जिसके अनुपालन के लिए पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, अब्दुल रहमान के नेतृत्व में पु०नि०, जयन्त तिर्की, पु०अ०नि० प्रकाश सेठ, पु०अ०नि० प्रशांत कुमार, पु०अ०नि० बिनोद सिंह साईबर अपराध थाना, जामताड़ा एवं अन्य पुलिसकर्मी को कारवाई का निर्देश मिला। सभी शातिर ठग बिजली का अधिकारी बन बिल जमा नहीं पर लाईन काटने का मैसेज उपभोक्ता को भेजता था..

इसमें कुछ फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों से फोन करके सोलह अंक का ATM No., CVV No., एवं OTP No. प्राप्त कर विभिन्न E WALLET एवं फर्जी बैंक खातों के माध्यम से अपने खातों में TRANSFER कर लेता है। इसमें सुरुज मंडल पूर्व में जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड सं० 33/24, दिनांक 20.05.2024, धारा 413/414/ 419/ 420/467/468/471/120 (बी) भा०द०वि० एवं66 (बी) (सी) (डी) आई०टी० एक्ट में आरोपित है।लालु यादव पूर्व में (1) जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड सं0 70/21, दिनांक 25.11.2021, धारा 414/419/420/467/468/471/120 (बी) भा०द०वि० एवं 66 (बी) (सी) (डी) आई०टी० एक्ट (2) जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड सं0 22/24, दिनांक 29.03.2024, धारा 414/419/420/ 467/468/471/120 (बी) भा०द०वि० एवं 66 (वी) (सी) (डी) आई०टी० एक्ट में आरोपित है..

NEWSANP के लिए जामताड़ा से आर पी सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *