झारखंड(JHARKHAND): ”स्वामी विवेकानंद के वसूलों में दम है, इसे अपना कर अपनी जिंदगी को निखारा-संवारा जा सकता है। चिंता की बात यह है कि कुछ लोग धीमा जहर यानी नशे में जकड़कर अपनी जिंदगी को तबाह और बर्बाद कर रहे हैं..
इससे बचना बेहतर है। वहीं जीवन में खेल-कूद को बढ़ावा देकर सेहत को ठीक-ठाक रखा जा सकता है। वहीं, इससे आपसी मेलजोल और भाईचारा बढ़ता है”। यह कहना है राज्य सभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू का। मौका था स्वामी विवेकानंद राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के शुभारंभ का। राष्ट्रीय युवा विकास संघ के बैनर तले चारीहुजूर के स्कूल मैदान में आयोजित टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि की हैसियत से राज्य सभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू शरीक हुये थे..
मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मानकी राजेंद्र साही, नरेंद्र कुमार, प्रदेश मुखिया संघ अध्यक्ष सोमा उरांव, समाज सेवी लखन मेहता, राधाचरण सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद थे..
NEWSANP के लिए झारखंड से ब्यूरो रिपोर्ट