हजारीबाग(HAZARIBAGH):हजारीबाग से सांसद मनीष जायसवाल ने एक अनूठी पहल की है, उन्होंने “सांसद तीर्थ दर्शन योजना” की शुरुआत कर क्षेत्र के उन बुज़ुर्गों को सम्मान दिया है, जो वर्षों से तीर्थ यात्रा का सपना संजोये बैठे थे। रविवार को 180 श्रद्धालुओं का जत्था तीन वातानुकूलित बसों में सवार होकर रवाना हुआ। ये श्रद्धालु वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज (संगम) और विंध्याचल के दर्शन करेंगे। श्रद्धालुओं को गंगा और सरयू में स्नान, महाआरती और प्रभु श्रीराम के दर्शन का सौभाग्य मिलेगा। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा, “मैं हजारीबाग क्षेत्र का बेटा हूं और अपने बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने का यह एक छोटा प्रयास है। यह तीर्थ यात्रा तब तक चलेगी जब तक ऊपरवाला शक्ति देता रहेगा। यह मेरा कर्तव्य भी है और सौभाग्य भी।” सांसद ने कहा कि भाजपा के शक्ति केंद्रों के माध्यम से तीर्थ यात्रियों का चयन किया जायेगा। हर महीने 6 बार यह यात्रा चलेगी, तीन दिन और चार रातों की योजना के साथ। वहीं, जनता बोली, “सांसद ने दिल जीत लिया।” हजारीबाग की गलियों से लेकर गांवों तक एक ही बात हो रही है, “सांसद मनीष जायसवाल ने जो किया, वह कोई नेता नहीं करता, ये तो परिवार जैसा रिश्ता है।” मनीष जायसवाल देश के पहले सांसद हैं जिन्होंने अपने निजी खर्च पर लोकसभा क्षेत्र के लोगों को तीर्थ कराने का बीड़ा उठाया है। यह केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि सम्मान, श्रद्धा और सेवा का प्रतीक है।
NEWSANP के लिए हजारीबाग से ब्यूरो रिपोर्ट