परिवार संग पहुंचकर भगवान भास्कर से क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की
गिरिडीह / धनबाद: लोक आस्था और सूर्य उपासना के चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन सोमवार को धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो ने गिरिडीह जिले के पीरटांड प्रखंड अंतर्गत खम्हारबाद गांव स्थित अपने मामा घर से दउरा (पूजा की थाली) लेकर छठ घाट पहुँचे।
वहाँ उन्होंने विधि-विधान से अस्ताचलगामी भगवान भास्कर (डूबते सूर्य) को अर्घ्य अर्पित किया और अपने परिवार सहित क्षेत्रवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर सांसद महतो की धर्मपत्नी सावित्री देवी भी उपस्थित रहीं।पूरे कार्यक्रम के दौरान घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही और माहौल भक्ति एवं आस्था से परिपूर्ण रहा।
अर्घ्य देने के बाद सांसद ढुल्लू महतो ने कहा “छठ महापर्व केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह प्रकृति के प्रति आभार, तप और संयम का प्रतीक है। यह हमें प्रकृति से जोड़ता है। इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें हम सिर्फ उगते हुए सूर्य को नहीं, बल्कि डूबते हुए सूर्य को भी अर्घ्य देकर भगवान सूर्यदेव के अस्ताचलगामी और उदयमान स्वरूप — दोनों की आराधना करते हैं।”
सांसद महतो ने सभी श्रद्धालुओं को छठ पर्व की शुभकामनाएँ दीं और इसे लोक आस्था, एकता और पर्यावरणीय संतुलन का पर्व बताया।
NEWSANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

