धनबाद(DHANBAD): भारतीय जनता पार्टी धनबाद जिला कार्यालय में धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने NDA घटक दल, आजसू, जेडीयू, लोजपा के नेताओं के साथ प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिसमें सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि राज्य में इस बार एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी इसे लेकर एनडीए के सभी नेता एक साथ काम कर रहे हैं..
कहा कि हेमंत सोरेन के 5 साल के कार्यक्रम में सिर्फ लुट खसोट हुआ है कोई विकास के काम नहीं हुए जिसे लेकर जनता इस बार एनडीए गठबंधन की सरकार बनाएगी..
10 नवंबर को चंदनक्यारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर कहा कि वे वैश्विक नेता है जिसे सुनने के लिए भारी भीड़ होगी। वही झारखंड में चुनाव जीतने पर मुख्यमंत्री के चेहरे कौन होंगे, इसपर कहा कि चुनाव के बाद एनडीए गठबंधन की बैठक में यह निर्णय लिया जाएगा…
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

