दुर्गापुर(DURGAPUR): पश्चिम बंगाल दुर्गापुर लोकसभा के तृणमूल सांसद कीर्ति आजाद ने दुर्गापुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के तहत पड़ने वाले दुर्गापुर सब डिविजन के बुदबुद, कांकसा ,कोकोवेन आदि थाना क्षेत्रों में सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए अपने सांसद कोटे से करीब तीस लाख रुपए आवंटित किया है, इस दौरान एडीपीसी के कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी, डीसी ईस्ट अभिषेक गुप्ता, कांकसा एसीपी सुमन कुमार जायसवाल समेत दुर्गापुर के एसीपी आदि पुलिस अधिकारी और सांसद कीर्ति आजाद मौजूद थे. कमिश्नर सुनील चौधरी ने कहा कि किसी भी सभ्य समाज की पहली और सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. जनता के लिए सबसे अधिक महत्व के साथ हम लोग काम कर रहे हैं. इस निरंतरता को बनाए रखने से, दुर्गापुर के विभिन्न महत्वपूर्ण और सार्वजनिक क्षेत्रों में सुरक्षा और निगरानी बढ़ाने के लिए एक आधुनिक और व्यापक सीसीटीवी कैमरा सिस्टम स्थापित किया जा रहा है. इसके लिए सांसद कीर्ति आजाद ने महत्पूर्ण भूमिका निभाई है. बताया जाता है कि सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इन थाना क्षेत्रों में यह सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएंगे. इनमें कोक ओवन थाना क्षेत्र – 67 कैमरा,दुर्गापुर थाना क्षेत्र – 80 कैमरे,कांकसा थाना क्षेत्र – 62 कैमरे,एनटीएस थाना क्षेत्र- 30 कैमरा,बुदबुद थाना क्षेत्र – 12 कैमरे स्थापित किए जाएंगे. इस बाबत कुल : 251 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.इसके लिए कुल तीस लाख रुपए आवंटित किए गए है.
NEWSANP के लिए दुर्गापुर से सुनील कुमार की रिपोर्ट

