सर्वाइकल कैंसर से बचाव संभव — वैक्सीनेशन है प्रभावी उपाय : डॉ. भव्या गायत्री…

सर्वाइकल कैंसर से बचाव संभव — वैक्सीनेशन है प्रभावी उपाय : डॉ. भव्या गायत्री…

राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा कैंसर अवेयरनेस एवं निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन

झरिया(JHARIA): राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा असर्फी हॉस्पिटल, धनबाद के सहयोग से कैंसर अवेयरनेस एवं निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किड्स गार्डन सेकेंडरी स्कूल, झरिया के सान्निध्य में विद्यालय प्रांगण में किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विद्यालय की प्राचार्या डॉ. स्नेहलता थीं। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना, विशेषकर महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम और प्रारंभिक जांच के महत्व को उजागर करना था।

असर्फी हॉस्पिटल की उच्च योग्यतासम्पन्न एवं अनुभवी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. भाव्या गायत्री यू.एल. ने उपस्थित महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के कारण, लक्षण और बचाव के उपायों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

उन्होंने कहा, “सर्वाइकल कैंसर एक ऐसा कैंसर है जिसकी रोकथाम संभव है — और इसका सबसे प्रभावी उपाय है एचपीवी वैक्सीनेशन। समय पर टीकाकरण, नियमित जांच और व्यक्तिगत स्वच्छता से इस बीमारी को काफी हद तक रोका जा सकता है।”

डॉ. भाव्या ने बताया कि ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) संक्रमण इस कैंसर का प्रमुख कारण है, और वैक्सीनेशन से इसके प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों एंव महिलाओं को पैप स्मीयर टेस्ट एवं नियमित स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी, ताकि बीमारी का पता शुरुआती चरण में ही लगाया जा सके।

शिविर में डॉ. ज़फ़र राशिद (MBBS, General Physician, Asarfi Hospital) ने प्रतिभागियों की सामान्य स्वास्थ्य जांच की। जांच के दौरान जिन व्यक्तियों को किसी विशेषज्ञ परामर्श की आवश्यकता पाई गई, उनके लिए असर्फी हॉस्पिटल की ओर से निःशुल्क ओपीडी कार्ड उपलब्ध कराए गए। इन कार्डों के माध्यम से लाभार्थी अस्पताल में संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टर से निःशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकेंगे — जो इस शिविर की एक विशेष उपलब्धि रही।

मंच की ओर से शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा, कार्यक्रम संयोजक नीरज अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल एवं मयंक केजरीवाल, पूनम भुसानिया सहित अन्य सदस्य, असर्फी हॉस्पिटल की ओर से श्रीमती रेनू सिंह, विवेक, मुकेश, नहरू, मिस जूलिटा, मिस किरण एवं दीपक जी उपस्थित रहे। विद्यालय की ओर से टीचर इंचार्ज असित बनर्जी, कविता सिंह, संतोष श्रीवास्तव, संचिता श्रीवास्तव एवं अन्य शिक्षकगण एंव स्थानीय नागरिकों की सक्रिय उपस्थिति रही, जिससे यह आयोजन अत्यंत सफल और प्रभावी सिद्ध हुआ।

NEWSANP के लिए झरिया से रागिनी पांडेय की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *