9 दिसंबर को सरस्वती विद्या मंदिर भूली में छात्रों के बीच कैंसर के प्रति जागरूकता का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें असर्फी कैंसर संस्थान के चिकित्सक डॉ विप्लव मिश्रा एवं डॉ राधिका मोहन बतौर विशेषज्ञ उपस्थित थे। उन्होंने छात्रों को कैंसर क्या है? कैंसर के कारण, कैंसर से कैसे बचे, कैंसर के प्रकार, कैंसर का इलाज, कैंसर के विभिन्न चरण, कैंसर उत्पन्न करने वाले सेल, कैंसर के लक्षण, कैंसर की पहचान, कैंसर से कैसे बचें?कैंसर से संबंधित भ्रांतियां के बारे में बताया। इसके साथ हीं उन्होंने छात्रों को सर्वाइकल कैंसर के वैक्सीन के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक चरण में कैंसर का पता चल जाने से कैंसर पेशेंट पूरी तरह से ठीक हो जाते हैं। कैंसर के इलाज में स्टेज बहुत महत्वपूर्ण है। किसी भी प्रकार का लक्षण दिखने पर अभिलंब अपने चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।
विद्यालय के प्राचार्य उत्तम मुखर्जी ने कार्यक्रम को काफी लाभप्रद बताया। कार्यक्रम के आयोजन में असर्फी हॉस्पिटल के संतोष सिंह, विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य रंजना सिंह, अनुराधा कुमारी, संतोष गुप्ता आदि सक्रिय रहे।
