सरसों तेल की वजह से तलाक लेने पहुंची पत्नी! पुलिस भी सुनकर चकरा गई…

सरसों तेल की वजह से तलाक लेने पहुंची पत्नी! पुलिस भी सुनकर चकरा गई…

उत्तर प्रदेश (UTTAR PRADESH): उत्तर प्रदेश के आगरा से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां पति-पत्नी के बीच सरसों के तेल को लेकर झगड़ा इतना बढ़ गया कि बात तलाक तक पहुंच गई। पत्नी ने इस मामले की शिकायत पुलिस से कर दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले को परिवार परामर्श केंद्र भेजा, जहां दोनों की काउंसलिंग कर समझौता कराया गया। हालाकिं अब ये किस्सा सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है….

जानिए क्या था पूरा मामला?
खबरों के मुताबिक, साल 2020 में आगरा के एक युवक-युवती की शादी हुई थी। शुरुआत में सब कुछ ठीक था, लेकिन कुछ समय बाद दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगीं। बताया जा रहा है कि पत्नी अपने खर्चे के लिए पति से पैसे की मांग करती थी, लेकिन पति इसे टाल देता था। इससे परेशान होकर पत्नी घर में रखे खेत के शुद्ध सरसों के तेल को अपने मायके में बेचने जाने लगी।

एक दिन पति को इस बात का पता चला, और इसके बाद दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। यह झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि पत्नी गुस्से में अपने मायके चली गई और पिछले दो महीनों से वहीं रह रही थी। आखिर में पत्नी ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी।…….

परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग
पुलिस इस मामले को सुनकर चकरा गई, लेकिन उन्होंने तुरंत कपल को परिवार परामर्श केंद्र भेजा। जहां पर काउंसलिंग के दौरान दोनों के विचार सामने आए। काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि यह एक अजीब केस था, जिसमें दोनों के बीच पैसे और तेल को लेकर विवाद था। उन्होंने कहा कि पत्नी का कहना था कि पति खर्चे के लिए पैसे नहीं देते थे, जबकि पति का कहना था कि वह अपने खेत का तेल बेचने के लिए मायके ले जाती हैं।

समझौते के बाद मामला सुलझा
काउंसलिंग के दौरान दोनों की आपसी बातों को सुना गया और उन्हें समझाया गया। अंततः दोनों के बीच समझौता हुआ और मामला सुलझा लिया गया।….

NEWSANP के लिए उत्तर प्रदेश से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *