सरना समुदाय को एकजुट रहने के लिए प्रार्थना सभा ज़रूरी : रितेश उरांव

सरना समुदाय को एकजुट रहने के लिए प्रार्थना सभा ज़रूरी : रितेश उरांव

राँची (RANCHI) राजधानी राँची के नामकुम प्रखंड अंतर्गत लाल खटंगा सरना प्रार्थना समिति नया भूसूर तत्वावधान में रविवार को नया भूसूर गांव के सरना स्थल मे झंडा गढ़ी एंव प्रार्थना सभा वर्षगांठ मनया गया। कार्यक्रम के दौरान एक परिवार को झिरगा पहान के द्वारा घरवापसी करया गया।नया भूसूर के एक परिवार कुछ वर्ष पहले धर्मान्तरण करके ईसाई धर्म में चले गए थे।वापसी करने वाले परिवार में भाडू टोप्पो पत्नी रदय टोप्पो पुत्र तारा टोप्पो पुत्री अनिसा टोप्पो सहित अन्य शामिल हुए। इस मौके पर अध्यक्ष मीरा खलको कार्यकारी अध्यक्ष सुशीला उरांव, रितेश उरांव ने कहा कि यह आयोजन हम आदिवासी समुदाय के आस्था से जुड़ा हुआ है. और पिछले छः वर्षों से नया भूसूर गाँव के सरना स्थल में हम विभिन्न गाँव के महतो, पइनभोरा, मुंडा, कोटवार, सरना धर्म अगुवा इत्यादि हज़ारों लोग मिलकर इस कार्यक्रम को करते आ रहे हैं। मौक़े पर उपस्थित मुखिया पुष्पा तिर्की ने बताया कि झंडा गढ़ी सह प्रार्थना सभा के दिन विभिन्न गांवों के आदिवासी समुदाय के सैंकड़ो महिला-पुरुष डाड़ी झरना से कलश में जल भरकर और झंडा लेकर सरना स्थल पर पहुंचें हैं । जिसके बाद आदिवासी पारंपरिक विधि विधान के साथ पाहन विशेष पूजा करता है और पुराने झंडा के स्थान पर नया झंडागड़ी स्थापित की जाती है ।इस मौके पर प्रार्थना समिति के राजेश टोप्पो, रवी टोप्पो ,सोनू खलखो,नवीन उरांव,शांति कुजुर, शिला कच्छप,अमृत मुंडा, सैकड़ो भजन मंडली उपस्थित थे।

NEWS ANP के लिए रांची से अर्जुन की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *