धनबाद(NIRSA): स्वामी विवेकानंद विद्यालय चिरकुंडा के छात्रों और शिक्षकों ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर गुरुवार को एकता का संदेश देते हुए एक दौड़ का आयोजन किया। यह दौड़ चिरकुंडा के श्रमकल्याण केन्द्र से शुरू होकर नेहरू रोड होते हुए स्वामी विवेकानंद विद्यालय प्रांगण में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर समापन किया गया..
इस दौड़ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य केवल एकता का संदेश देना नहीं बल्की लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन और उनके योगदान को याद करना,इस दौड़ में दर्जनों की संख्या में स्कूली छात्र,छात्राएं एव शिक्षा शिक्षिका शामिल हुए अपने हाथों में बैनर लेकर भारत माता की जय सरदार वल्लभभाई पटेल अमर रहे का नारा लगाते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजीव साव ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पूरा देश मना रहा है समाज को एकता के प्रति जागरूक करने का उद्देश्य विद्यालय परिवार द्वारा दौड़ का आयोजन किया गया है आज के समाज में जो लोग अलग जाति धर्म में उलझे हुए हैं उन सभी को एक जुट करने का उद्देश्य यह दौड़ आयोजन किया गया है।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…

