धनबाद(DHANBAD): दूसरे चरण के मतदान की समाप्ति के बाद पूरे राज्य के साथ-साथ धनबाद जिले के 89 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में लॉक हो चुकी है, धनबाद जिले की छः विधानसभा सीटों की मतगणना के लिए स्ट्रांग रूम में ईवीएम को रख दिया गया है, 20 नवंबर के बाद मतदान समाप्त होते ही छः विधानसभा के इवीएम को धनबाद के कृषि बजार समिति के स्ट्रांग रूम में रखा गया है।स्ट्रांग रूम में जिला प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ प्रत्याशियों के भी अपने-अपने लोगों को स्ट्रांग रूम में तैनात कर दिया है,अपने प्रत्याशी को मिले हुए वोट की सुरक्षा के लिए बैठे विधायक और कार्यकता भाजपा नेता जयप्रकाश सिंह बताते हैं कि धनबाद स्थित कृषि बाजार समिति में 20 नवंबर की शाम से ही भाजपा कार्यकता बैठे हुए हैं उन्होंने कहा कि जब तक मतगणना समाप्त नहीं होगी तब तक अपने प्रत्याशियों के वोटों की सुरक्षा में जुटे हुए रहेंगे..
भाजपा की जीत सुनिश्चित: जयप्रकाश सिंह
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व ग्रामीण जिला उपाअध्यक्ष जयप्रकाश सिंह का दावा है कि धनबाद जिले की 6 विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीत दर्ज करेगी उन्होंने कहा कि इस बार बाघमारा,झरिया,धनबाद,सिंदरी,टुंडी तथा निरसा में भाजपा उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित है,पूरे झारखंड में भाजपा की हवा चली है,मतदाताओं ने खुल कर भाजपा के पक्ष में मतदान किया है अपने प्रत्याशियों के वोट की सुरक्षा में जुटे सिंह ने बताया कि रात रात भर जागकर कार्यकता सीसीटीवी फुटेज पर नजर बनाए रखते हैं,जिस स्ट्रांग रूम में बॉक्स रखे हुए हैं उस रूम में कोई भी प्रवेश ना करे ये हम सबकी जिम्मेदारी है, बाघमारा,झरिया,धनबाद,सिंदरी,टुंडी तथा निरसा का स्ट्रांग रूम धनबाद के कृषि बाजार समिति में बनाया गया है, जहां जिला प्रशासन और केंद्रीय सुरक्षा बल के सुरक्षाकर्मी भी तैनात हैं।मौके पर धनबाद विधायक राज सिन्हा,निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता,धनश्याम ग्रोवर, जयप्रकाश सिंह, डीएन पाठक, पलटू कुमार सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे..
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…

