मारवाड़ी युवा मंच ने किया कैंसर जागरूकता एंव परामर्श शिविर का आयोजन
झरिया(JHARIA):अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा घोषित कन्या भ्रूण संरक्षण एवं बालिका सुरक्षा व आत्मनिर्भरता अभियान के अंतर्गत मारवाड़ी युवा मंच – झरिया शाखा एवं झरिया समृद्धि शाखा के संयुक्त तत्वावधान में कैंसर जागरूकता एवं परामर्श शिविर का आयोजन JSM DAV प्लस 2 स्कूल, शालीमार, भागा में किया गया। यह कार्यक्रम असर्फी कैंसर संस्थान, धनबाद के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
कार्यकम के मुख्य अतिथि JSM DAV के प्रिंसिपल श्री सौरव प्रियदर्शनी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और असर्फी कैंसर संस्थान से आए डॉक्टर्स को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। झरिया शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा, दिनेश शर्मा, पूनम भुसानिया, कविता अग्रवाल, पूनम शर्मा, हितेन शर्मा समृद्धि शाखा अध्यक्ष श्रीमती जया अग्रवाल, सचिव निशा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शिल्पा झुनझुनवाला सहित सोनिया झुनझुनवाला, नूपुर अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल एवं स्वाति अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति में शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर डॉ. मनीष शर्मा ने कहा कि “समाज की सबसे बड़ी ज़रूरत स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता है। हम लोगों को समय-समय पर आवश्यक जांच करानी चाहिए ताकि किसी भी गंभीर बीमारी का पता शुरुआती अवस्था में लगाया जा सके। इसी उद्देश्य से मंच द्वारा ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।”
असर्फी कैंसर संस्थान के डॉ. ज़फर राशिद ने कैंसर के शुरुआती लक्षणों की जानकारी देते हुए बताया कि “यदि स्तन या शरीर के किसी हिस्से में गांठ, असामान्य रक्तस्राव, लगातार थकान, वजन में अचानक कमी या लंबे समय तक घाव न भरना जैसी समस्याएँ दिखें, तो तुरंत जांच करानी चाहिए।”
होस्पिटल से आए विवेक त्रिवेदी ने बताया कि “असर्फी कैंसर संस्थान, धनबाद में 2 अक्टूबर तक निःशुल्क परामर्श उपलब्ध है। साथ ही, किसी भी प्रकार की आशंका होने पर अतिरिक्त जांचें भी पूरी तरह निःशुल्क हैं।”
इन निःशुल्क जांचों में शामिल हैं –
- स्तन कैंसर स्क्रीनिंग (मेमोग्राफी)
- गर्भाशय ग्रीवा कैंसर स्क्रीनिंग (पैप स्मीयर टेस्ट)
इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र/छात्राओं एवं महिलाओं ने डॉक्टरों से परामर्श लिया और स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा समय रहते जांच के लिए प्रेरित करना रहा।
NEWSANP के लिए झरिया से रागिनी पांडेय की रिपोर्ट

