धनबाद(DHANBAD): आज दिनांक 03 नवंबर 2024 को समाहरणालय सभागार में सभी छः विधानसभा के नियुक्त सामान्य प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, एवं सभी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों की उपस्थिति में क्रमवार 38-सिंदरी, 39-निरसा, 40-धनबाद, 41-झरिया, 42-टुंडी एवं 43-बाघमारा विधानसभा क्षेत्र हेतु कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट एवं वीवीपैट का दूसरा रेंडमाइजेशन कर बूथवार निर्धारित कर दिया गया।
इसकी प्रति आब्जर्वर, राजनीतिक दलों, प्रत्याशियों, संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध करा दी गई है। यही ईवीएम, वीवीपैट मतदान के दिन बूथों पर जाएगी। मतदान के दिन आवंटित नंबर की कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, वीवीपैट ही बूथ पर उपलब्ध रहेगी, उसी से मतदान होगा..
मौके पर सभी सामान्य प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, सभी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी, सभी उम्मीदवार एवं उनके एजेंट, डीआईओ एवं उनकी टीम मौजूद रही..
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट