पश्चिम बंगाल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल जामुड़िया थाना अंतर्गत चिचूड़िया मोड़ स्थित ख़ास केंदा इलाके मे एक सब्जी बेच रहे सब्जी विक्रेता के ऊपर इलाके के एक दबंग तृणमूल नेता का कहर टूट पड़ा है, जामुड़िया 2 नंबर ब्लॉक के तृणमूल सभापति सिद्धार्थ राणा ने सब्जी विक्रेता रंजीत बर्णवाल को बिच बाजार मे इस लिये थप्पड़ मार दी, की सब्जी विक्रेता ने सब्जी की क़ीमत तृणमूल नेता के कहे अनुसार कम नही किए, जिससे नाराज तृणमूल नेता ने अपने समर्थकों के सामने अपनी दादागिरी दिखाते हुए अपना आपा खो दिया और सब के सामने सब्जी विक्रेता रंजीत बर्णवाल को उल्टा सीधा तो कहा ही साथ मे उसको जोरदार थप्पड़ भी मार दी..
घटना की खबर सुन मौके पर भारी संख्या मे सब्जी विक्रेता इकठ्ठा हो गए, इसके अलावा इलाके के कई दुकानदार भी तृणमूल नेता की गुंडागर्दी के खिलाफ एक जुट हो गए और राष्ट्रीय राज्यमार्ग को जाम कर तृणमूल के उस दबंग नेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसकी अविलम्ब गिरफ़्तारी करने व उसको पार्टी के पद से तत्काल हटाने की मांग करने लगे, वहीं तृणमूल नेता के खिलाफ सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शन कारीयों को शांत करने के लिये मौके पर भारी संख्या मे पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, जो पुलिस प्रदर्शन करियों को शांत करने की काम मे जुट गई है, वहीं आरोपी तृणमूल नेता ने मामले मे कहा है की उसके ऊपर लगाए गए तमाम आरोप गलत है, वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी के आदेश का पालन कर रहा था, उसने कहा की कुछ दिनों पहले उनकी नेत्री ने सड़क जाम मुक्त करने की बात कही थी जिसके तहत वह सड़क किनारे सब्जी बेचने वालों को फुटपाथ खाली करने की बात करने गया था, उसने किसीको कोई थप्पड़ नही मारी..
NEWSANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट