रांची (RANCHI): राजधानी में बुधवार की सुबह बड़ी घटना घटी है. रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी में आग लग गयी. जिससे आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गयी. फिलहाल, अग्नीशमन विभाग आग बुझाने का प्रयास कर रहा है. आग कैसे लगी इसकी अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है.
सबसे पहले सब्जी बॉक्स और कैरेट में लगी आग
जानकारी के मुताबिक रांची के सुखदेव नगर स्थित सब्जी मंडी में उस वक्त आग लग गयी जब कुछ लोग सब्जी खरीदने के लिए मार्केट गये थे. जिससे कुछ देर के लिए बाजार में अफरा-तफरी का माहौल था. बताया जाता है कि आग सबसे पहले सब्जी बॉक्स और कैरेट में लगी और देखते ही देखते आग की लपटें पूरी तरह फैल गयी. आग इतनी भयानक थी कि कोई पानी नहीं डाल पा रहा था. थोड़ी देर बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और अग्नीशमन विभाग को दी.
सब्जी कारोबारियों को हुआ लाखों का नुकसान
आग लगने की सूचना पर अग्नीशमन विभाग तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में लग गयी. सब्जी कारोबारियों की मानें तो उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है. वहीं, कई लोगों ने अंदेशा जताया है कि नशेड़ियों की वजह से आग लगी है. क्योंकि शाम होते होते यहां नशेड़ियों का जमावड़ी लगा रहता है..
NEWSANP के लिए रांची से ब्यूरो रिपोर्ट

