नई दिल्ली(NEW DELHI): PM नरेंद्र मोदी ने आज न्यू अशोक नगर में 13 किमी. लंबे नमो भारत ट्रेन के साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर सेक्शन का उद्घाटन किया..
इससे पहले PM मोदी ने साहिबाबाद RRTS स्टेशन से न्यू अशोक नगर RRTS स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन में सफर किया। यात्रा के दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों और अन्य लोगों से बातचीत की। वहीं, साहिबाबाद स्टेशन पर अधिकारियों से बातें कर डिटेल जानकारी ली। नया सेक्शन शुरू होने के बाद शाम पांच बजे से 15 मिनट के अंतराल पर नमो भारत ट्रेन जनता के लिये दौड़ने लगी..
इस ट्रेन से आनंद विहार से मेरठ तक 35 मिनट व न्यू अशोक नगर से मेरठ तक 40 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। दिल्ली से मेरठ की दिशा में न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक का किराया स्टैंडर्ड कोच के लिए 150 रुपये व प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपये है। इसके अतिरिक्त PM मोदी ने 12,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया..
NEWSANP के लिए नई दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट