सनातनी मंदिर खोज नहीं रहे, जो मिल रहे हैं वो हमारा है : शंकराचार्य…

सनातनी मंदिर खोज नहीं रहे, जो मिल रहे हैं वो हमारा है : शंकराचार्य…

उत्तर प्रदेश(UTTAR PRADESH): प्रयागराज कुंभ मेला में उत्तर प्रदेश सरकार ने बहुत अच्छी व्यवस्था की थी. काफी संख्या में सनातन धर्मावलंबियों ने कुंभ स्नान किया. सनातन धर्म की एकता का दर्शन कराया. मेला में जो भगदड़ हुई, यह दुखद घटना थी. इस तरह की घटना दोबारा ना हो, प्रशासन को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए. उक्त बातें जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद जी महाराज ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए पश्चिमी सिंहभूम के आनंदपुर प्रखंड स्थित विश्व कल्याण आश्रम में रविवार को कही. उन्होंने कहा कि यूपी के संभल समेत कई स्थानों पर हिंदू देवी देवताओं की मूर्ति, मंदिर की वास्तुकला मिले हैं. मस्जिद के अंदर या नीचे हम मंदिर खोज नहीं रहे हैं. जहां मंदिर मिल रहे हैं, इससे सिद्ध हो रहा है कि यहां पहले से मंदिर था. हमारे शास्त्रों में मंदिरों के वर्णन हैं. काशी, मथुरा, संभल समेत अन्य जगह पर पुरातत्व विभाग द्वारा सर्वे कराया जाये. प्रयागराज कुंभ में धर्म संसद हुई. इसमें शंकराचार्य के बीच एक प्रस्ताव पारित हुआ है. जहां भी हिंदू मंदिरों के अवशेष मिल रहे हैं, खंडित मूर्तियां मिल रही हैं, वास्तुकला से हिंदू मंदिर होने का प्रमाण मिल रहे है वहां पर दावा किया जायेगा. जहां गलती होती है, वहां आचार्य बोलते हैं ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य अभिमुक्तेश्वरानंद के बयान पर शंकराचार्य श्री सदानंद सरस्वती ने कहा कि जहां गलती होती है, वहां आचार्य बोलते हैं. इसे राजनीति, सामाजिक या व्यक्ति विशेष से तुलना नहीं की जा सकती है. धर्माचार्य जो होते हैं, वे सनातन धर्म के होते हैं. जबकि सभी राजनीति पार्टी में हिन्दू धर्म के लोग हैं. कोई भी आचार्य किसी पार्टी के पक्ष में नहीं बोल सकते हैं. अगर बोलते हैं तो वे अपने सिद्धांत के विरुद्ध बोलते हैं. गाय को राष्ट्र माता का दर्जा मिले वर्षों से गो हत्या हो रही है. यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है. इसपर रोक लगे यही हमारा उद्देश्य है. महाराष्ट्र की भाजपा सरकार ने गाय को राज्य माता का दर्जा दिया. कार्यक्रम में हम सभी शामिल हुए. अन्य राज्य की सरकार भी पहल करे, तो हम इसका स्वागत करेंगे. केंद्र सरकार गाय को राष्ट्र माता का दर्जा दे. हिंदू राष्ट्र बनने पर हिंदुओं को खुशी होगी हिंदू राष्ट्र बनने से सभी हिंदुओं को खुशी होगी. भारत एक धर्म निरपेक्ष राष्ट्र है. यहां का सभी कानून संविधान के अनुसार चलता है. संविधान में फेरबदल के बाद ही हिन्दू राष्ट्र की कल्पना की जा सकती है. इसके लिए सरकार जब बहुमत में होगी तभी संभव है. सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए युवा आगे बढ़ें युवाओं पर धर्म के प्रति प्रेम पर शंकराचार्य जी ने कहा कि अधिकतर धार्मिक स्थलों पर युवाओं की भीड़ ज्यादा रहती है. कुंभ में भी बड़ी संख्या में युवा वर्ग पहुंचे थे. यह अच्छी बात है. धर्म स्थलों पर पहुंचे युवाओं पर विश्वास, आस्था और निष्ठा होनी चाहिए और होती भी है. धर्म के प्रति प्रेम बढ़ेगा तो राष्ट्र प्रेम भी बढ़ेगा.

NEWSANP के लिए धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *