MI vs SRH: अपने होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हरा दिया है. टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या ने पैट कमिंस की सनराइजर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया और 162 के स्कोर पर रोक दिया. बाद में एमआई ने 18.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत से अंक तालिका में एमआई को कोई फायदा नहीं हुआ, लेकिन सनराइजर्स एक पायदान नीचे खिसककर नौवें नंबर पर पहुंच गई है.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हरा दिया है. गुरुवार को खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर एमआई ने सनराइजर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया और उन्हें 162 के स्कोर पर रोक दिया. अपने मैदान पर शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई ने 18.1 ओवर में यह मुकाबला जीत लिया. एमआई के लिए सबसे ज्यादा 36 रन विल जैक्स ने बनाए. उन्होंने 26 गेंद पर 3 चौके और दो छक्के लगाए. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और रियान रिकल्टन ने पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े. रोहित एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में विफल रहे और चौथे ओवर में 16 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए. रिकल्टन ने 31 रनों की पारी खेली. सूर्या ने अपनी आक्रामकता दिखाई और 15 गेंद पर 26 रन जड़ दिए. सबसे बड़ी पारी हार्दिक पांड्या ने खेली. उन्होंने 9 गेंद पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए और स्कोर को बराकर कर वापस पवेलियन लौट गए. इसके बाद तिलक वर्मा ने चौका जड़ अपनी टीम को जीत दिला दी.
162 रनों पर सिमटी सनराइजर्स की पारी
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के आगे फुस्स हो गई. पहले मुकाबले में 286 का स्कोर बनाने वाली यह टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 162 रन ही बना सकी. वानखेड़े स्टेडियम की पिच स्पिनरों को मदद मिल रही थी और तेज गेंदबाजों को धीमी गेंदों से फायदा मिल रहा था जिससे सनराइजर्स के बल्लेबाजों को पारी में विकेट के अनुकूल ढलने में संघर्ष करना पड़ा. सनराइजर्स हैदराबाद ने बल्लेबाजी में देर से लय हासिल की. टीम ने आखिरी पांच ओवरों में 57 रन बनाकर अंत में स्कोर में इजाफा किया. मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने सटीक योजना बनाई जिसमें जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 21 रन देकर एक विकेट झटका. ट्रेंट बोल्ट ने फिर से अपनी यॉर्कर गेंद का फायदा उठाते हुए चार ओवर में 29 रन देकर एक विकेट झटका जबकि विल जैक्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में 14 रन देकर दो विकेट हासिल किए.
रन बनाने के लिए संघर्ष करता दिखा सनराइजर्स
सनराइजर्स हैदराबाद को शुरू से ही संघर्ष करना पड़ा और सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद में सात चौकों की मदद से 40 रन बनाए. पहले ओवर में दीपक चाहर की पहली ही गेंद पर अभिषेक को और फिर इसी ओवर में हेड को जीवनदान मिला. अभिषेक का कैच पहली ही गेंद पर जैक्स ने छोड़ दिया जबकि चौथी गेंद पर कर्ण शर्मा भी ट्रैविस हेड का कैच लपकने में विफल रहे. कर्ण शर्मा चोटिल भी हो गए और उनके हाथों से खून निकल रहा था. उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. अभिषेक ने पांचवें ओवर में चाहर की गेंदों पर तीन चौके जड़े, लेकिन वह लय में नहीं दिखे. आठवें ओवर में हार्दिक पंड्या की गेंद पर सब्स्टीट्यूट क्षेत्ररक्षक राज अंगद बावा ने अभिषेक का कैच लपक लिया.
क्लासेन ने बिगाड़ी दीपक चाहर की इकॉनमी
जैक्स ने इसके बाद मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी ईशान किशन का महत्वपूर्ण विकेट लिया जो मात्र दो रन पर स्टंप आउट हो गए. दूसरे छोर पर हेड खुलकर खेलने की पूरी कोशिश करने के बावजूद भी रन नहीं बना पाए. हेड 10वें ओवर में पंड्या की नो बॉल पर कैच आउट होने के बावजूद इसका फायदा उठाने में विफल रहे और 29 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हो गए. मुंबई इंडियंस ने इतना दबदबा बनाया हुआ था कि मैच का पहला छक्का 18वें ओवर में लगा जो सनराइजर्स की पारी का सबसे बेहतरीन ओवर रहा. इसमें हेनरिक क्लासेन (28 गेंद में 37 रन, तीन चौके और दो छकके) ने 21 रन बनाये जिससे चाहर (चार ओवर में 47 रन देकर कोई विकेट नहीं) के आंकड़े को खराब कर दिया.
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट