पाकुड़ (PAKUD): पाकुड़ सदर अस्पताल सोनाजोरी में लिट्टीपाड़ा के करियोडीह गांव की एक कैंसर पेशेंट की इलाज के दौरान मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया वहीं ड्यूटी में मौजूद तीन डॉक्टरों के साथ मारपीट भी किया.
खबर मिलते ही नगर थाना प्रभारी हरिदेव प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा बूझकर मामला शांत किया। मामले को लेकर बताया गया कि करियोडीह गांव की रहने वाली मंजू देवी जो कि पिछले 5 वर्षों से कैंसर से पीड़ित थी उनकी तबीयत अचानक खराब हो गया और उनके परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आए जहां ड्यूटी में तैनात चिकित्सक डॉ आनंद ने महिला का इलाज प्रारंभ किया.
वहीं इलाज के दौरान महिला की स्थिति काफी नाजुक थी और उसे देखते हुए चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया लेकिन परिजनों के द्वारा महिला को अन्य स्वास्थ्य केंद्र नहीं ले जाया गया इसी बीच दोपहर के बाद महिला मरीज की मौत हो गई और मौत होने के बाद मौके पर मौजूद परिजनों ने हंगामा कर दिया और मौके पर पहुंचे डॉक्टर आनंद, डॉक्टर शाहरुख,डॉक्टर अमित के साथ मारपीट करने लगे इसी बीच सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और परिजन शांत हुए.
मामले को लेकर परिजनों ने बताया कि इलाज में चिकित्सकों के द्वारा लापरवाही बरती गई जिसके कारण मरीज की जान चली गई इसकी जांच होनी चाहिए। घटना के बाद मौके पर पहुंचे सदर अस्पताल के डीएस डॉ मनीष कुमार ने बताया कि कैंसर पीड़ित महिला मरीज को सोमवार सुबह लगभग 11:00 बजे भर्ती कराया गया था ड्यूटी में तैनात चिकित्सक के द्वारा उनकी स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया था लेकिन परिजनों के द्वारा उन्हें अस्पताल में रखा गया इसी बीच महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई वहीं मौत के बाद मौके पर मौजूद मरीज के परिजनों ने तीन डॉक्टरों के साथ मारपीट किया. वही मामले को लेकर कई घंटे तक सदर अस्पताल में अपना तफरी मचती देखी गई .
NEWSANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट

