सत्यम शिवम सुंदरम दुर्गा पूजा कमेटी झारखंड मैदान ने भव्य तरीके से किया मां का विसर्जन…

सत्यम शिवम सुंदरम दुर्गा पूजा कमेटी झारखंड मैदान ने भव्य तरीके से किया मां का विसर्जन…

धनबाद(DHANBAD): सत्यम शिवम सुंदरम दुर्गा पूजा कमेटी झारखंड मैदान के द्वारा मां का विसर्जन दिनांक 4 अक्टूबर दिन शनिवार को भव्य तरीके से किया गया।
विसर्जन का समय सुबह 11:00 बजे से रहा। मां के विसर्जन के दौरान इस बार लोगों को एक अलग ही नजारा देखने को मिला।
मां के मूर्ति विसर्जन के समय 20 कन्या स्कूटी के साथ सबसे पहले उनके सर पर साफा बंधा हुआ ।
उसके पीछे सुनामी बैंड की पार्टी ।
उसके पीछे 25 महिलाएं धूप धोनी के साथ ।
जनरेटर के साथ छोटा साउंड सिस्टम।
उसके पीछे 15 महिलाएं छावा के साथ ।
उसके पीछे 10 महिलाएं शंख के साथ ।
उसके पीछे 10 महिलाएं भगवान के छतरी के साथ ।
उसके पीछे दिल्ली का धोनी बैंड ।
उसके पीछे राधा कृष्ण की झांकी कोलकाता के द्वारा ।
जिसमें राधा किशन झांकी 10 लोग, 1 राधा, 1 कृष्ण, 2 मोर, 6 सखी सहेली ।

उसके पीछे छावा के साथ और भोलेनाथ काशी की डमरु पार्टी ।
ठीक उसके पीछे राम सेना के 25 सदस्य तलवार के साथ ।
और सबसे अंत में राम सेना के ठीक पीछे ही 50 महिलाएं और डेढ़ सौ सदस्य वालंटियर के साथ पुरुष भी साफा के साथ ।
अंत में विसर्जन के दौरान मां की प्रतिमा के साथ वर्धमान की ढाकी मंडली
विसर्जन का रुट झारखंड मैदान से शुरु होकर डी एस कॉलोनी कृष्णा मालाकार के घर होते हुए बरमसिया फाटक विनोद नगर चिरागोड़ा हीरापुर हटिया पार्क मार्केट जिला परिषद मैदान रणधीर वर्मा चौक होते हुए हरमंदिर के रास्ते अंत में डी एस कॉलोनी होते हुए लोको टैंक में विसर्जन की गई।

मौके पर धनबाद विधायक राज सिन्हा, समाजसेवी कुंभनाथ सिंह, समिति के अध्यक्ष मनोज मालाकार, सचिव उमेश यादव, महासचिव सचिव राजेश कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेश मालाकार, नागो साहू दिलीप कुमार शर्मा बब्लू मिश्रा राजा बाबू संदीप अग्रवाल संजय यादव रतन सरकार राजू मालाकार लालटू सिंह मुकेश लाला कुणाल सिंह मीडिया प्रभारी विकास साव बबलू ठाकुर राजेश मालाकार दिलीप शर्मा विक्की प्रसाद शशि भूषण राय सहित पूजा कमेटी के सभी सदस्य मौजूद थे।

NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *