सड़क पर घूम रहे विक्षिप्त महिला और पुरुष को पुलिस ने परिजनों से मिलाया…

सड़क पर घूम रहे विक्षिप्त महिला और पुरुष को पुलिस ने परिजनों से मिलाया…

आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल कुलटी थाना अंतर्गत सकतोड़िया पुलिस फाड़ी ने मानवता का परिचय देते हुए मानसिक रूप से दो विक्षिप्तों को उनके परिजनों से मिलाने का काम किया है.

पुलिस के इस काम से सकतोड़िया ही नही बल्कि पुरे शिल्पाँचल के लोग सकतोड़िया पुलिस फाड़ी की खूब सराहना कर रहे हैं, सकतोड़िया पुलिस फाड़ी के प्रभारी शेख रियाजुद्दीन की अगर माने तो उनके थाने का इलाका ज्यादा बड़ा तो नही बल्कि बंगाल के दो जिलों पश्चिम बर्धमान और पुरुलिया को एक दूसरे से जोड़ने वाली एक शिमावर्ती क्षेत्र है और झारखंड के जमशेदपुर सहित राँची या फिर बोकारो आने -जाने के लिये भी लोग ज्यादातर इसी रास्ते को इस्तेमाल करते हैं, यही कारन है की यह सीमा उनके और उनकी पुलिस के लिये एक बड़ी चुनौतीपूर्ण स्थान है.

जिस चुनौती पर उनका ज्यादा ध्यान रहता है, जिसके लिये वह हमेशा अलर्ट भी रहते हैं, इसके अलावा उनके पुलिस फाड़ी क्षेत्र के अन्य इलाकों मे भी काफी हदतक शांति बहाल रहती है, अगर कुछ होता भी है तो वह और उनकी पुलिस उसे सँभालने की पूरी कोशिस करती है और उसमे वह सफल भी होते हैं, इस लिये स्थानीय लोगों का उनपर इतना बिस्वास है की वह इलाके मे हो रही हर एक गतिविधियों को उनके साथ साझा करते हैं, उसी के तहत 22 सितंबर को सीतलपुर मे सड़क किनारे बैठे 30 वर्षीय विक्षिप्त व्यक्ति को देख स्थानीय लोगों ने सकतोड़िया पुलिस फाड़ी को सुचना दी की वह पिछले कई दिनों से इलाके मे घूम रहा है, वह कौन है कहाँ से आया है, क्यों आया है, उसका मकसद क्या है, कोई नही जानता व्यक्ति कुछ बातचीत भी नही कर रहा, सकतोड़िया पुलिस फाड़ी के प्रभारी शेख रियाजुद्दीन समझा गए, सड़क पर तो अनेक पागल घूमते हैं, कभी किसी के लिये कोई फोन नही आता, जब फोन आया है तो उस व्यक्ति को लेकर लोगों के मन मे कुछ शुरू हो रहा है, हो सकता है वह उस व्यक्ति को बच्चा चोर या फिर कुछ और समझकर उसकी पिटाई कर उसको नुकसान ना पहुँचा दें, जिसके बाद शेख रियाजुद्दीन ने अपनी एक पुलिस की टीम सीतलपुर भेजी और उस व्यक्ति को सकतोड़िया पुलिस फाड़ी लाया गया, उस व्यक्ति से कुछ भी पूछने से वह सिर्फ अपना नाम बताता बुधेश्वर टुडू उसके आगे और वह कुछ नही बोल पा रहा था,उस व्यक्ति का फोटो खींचकर जिले के कई थानो मे भेजा, यहाँ तक की उन्होंने अपने सीमावर्ती क्षेत्र पर जाकर पुरुलिया जिले की पुलिस को भी फोटो साझा किया, जिसके बाद 24 घण्टे के अंदर पुलिस प्रभारी शेख रियाजुद्दीन की पूरी टीम को सफलता मिली, उनको उस व्यक्ति के परिजनों का पता चल गया, जिसके बाद उनसे सम्पर्क कर उनको थाना बुलाया गया, जहाँ मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति की माँ बोधणी टुडू को शौंप दिया गया, बुधनी टुडू ने बताया उसका बेटा कई दिनों से लापता था, उन्होंने उसको ढूंढने का बहोत प्रयास किया, पर वह नही मिला, उसको पाकर उनको बहोत अच्छा लग रहा है, उनकी जीवन की सभी समस्या दूर हो गई है, उन्होंने सकतोड़िया पुलिस फाड़ी की खूब सराहना की, इसके अलावा सकतोड़िया पुलिस फाड़ी को 25 सितंबर की रात को पूर्वांचल इसीएल क्वाटर इलाके से फोन आया, लोगों ने कहा एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला एक सफ़ेद रंग का बोरा लेकर उनके इलाके मे बैठी है, वह कौन है, कहाँ से आई है, वह नही जानते, प्रभारी शेख रियाजुद्दीन ने समय नही गंवाते हुए, एक बार फिर अपनी पुलिस टीम को मौके पर भेजा और उक्त महिला को थाना लाया गया, जहाँ महिला से जब उसके परिजनों के बारे मे पूछताछ की गई तो वह उल्टा सीधा जवाब दे रही थी, वह सही से कुछ बोल नही पा रही थी, पुलिस अधिकारी ने महिला को खाना खिलाया और उस महिला का फोटो खींच एक बार फिर गंभीरता से उसकी पहचान करना शुरू की, जिसके बाद उनको पता चला की वह महिला हीरापुर थाना बर्णपुर कालाझरिया इलाके की रहने वाली है, उसके पति किशोर पासवान अब इस दुनिया मे नही हैं, उक्त महिला का एक बेटा है राम लक्षमन पासवान जो बिहार मे रहता है, इसके अलावा पुलिस को यह भी पता चला की सकतोड़िया पुलिस फाड़ी इलाके के ढाकेशवरी मे उसका कोई रिस्तेदार रहता है, जिससे सम्पर्क साधा गया और उसके रिस्तेदार पापाई दुसाध को थाना बुलाकर मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को पापाई के हाँथो सकुशल शौंप दिया गया, सकतोड़िया पुलिस फाड़ी के इस कार्य को देख उनकी खूब प्रशंसा हो रही है, साथ मे उनकी सराहना भी की जा रही है.

NEWSANP के लिए आसनसोल से अतीक रहमान की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *