पाकुड़ -आगामी 21 और 22 सितंबर को जिला के 15 परीक्षा केंद्रों में आयोजित होने वाले संयुक्त प्रवेश परीक्षा को लेकर कदाचार मुक्त संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से कमर कस चुकी है। प्रवेश परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके साथ-साथ हाल के दिनों में कई परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के मामले सामने आने के बाद प्रशासन पूरी तरह से सावधानी बरत रही है।
सिविल एसडीओ प्रवीण केरकेट्टा के नेतृत्व और पाकुड़ एसडीपीओ डीएन आजाद की मौजूदगी में नगर थाना की पुलिस ने शहर के कई होटल व लॉज में छापेमारी अभियान चलाया ।
वहीं छापेमारी के दौरान होटल और लॉज के कमरे की तलाशी ली गई और साथ ही रिसेप्शन काउंटर में बैठे कर्मी से यात्रियों के गतिविधि के बाबत जानकारी ली गई वहीं जानकारी लेने के बाद एसडीओ के द्वारा होटल व लॉज संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि यदि दिखे तो इसकी सूचना प्रशासन को दे।
एसडीओ ने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा को कदाचर मुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न करने को लेकर आज कई होटल व लॉज में छापेमारी किया गया छापेमारी में किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर नहीं आई है।होटल संचालकों को कई दिशा निर्देश भी इस बाबत दिए गए। एसडीओ ने कहा कि आगे भी इसको लेकर छापेमारी किया जाएगा।
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट…