उत्तर प्रदेश(UTTAR PRADESH): कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बुधवार को उत्तर प्रदेश के संभल जिले का दौरा करने की योजना बना रहे हैं. इस यात्रा का उद्देश्य हाल ही में हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों से मुलाकात करना और स्थिति का जायजा लेना है. हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने 10 दिसंबर तक नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है…..
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि राहुल और प्रियंका इलाके में शांति और सद्भाव बढ़ाने के लिए पीड़ितों से मिलेंगे. उनके साथ यूपी कांग्रेस प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे और अन्य नेता भी मौजुद रहेंगे…संभल के जिला प्रशासन ने इस दौरे को रोकने की तैयारी कर ली है. जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि हिंसा के कारण यहां जांच आयोग काम कर रहा है, और ऐसे में बाहर से किसी नेता के आने से शांति व्यवस्था बाधित हो सकती है. प्रशासन ने अन्य जिलों को भी अलर्ट पर रखा है और कहा है कि नेताओं को जिले की सीमा पर ही रोक दिया जाए….
राहुल और प्रियंका को संभल जाने से रोकने के लिए पुलिस ने दिल्ली और गाजियाबाद बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी है. कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र का हनन बताते हुए कड़ा विरोध किया है. अजय राय ने कहा कि प्रशासन की यह कार्रवाई लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला है. वहीं, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने संसद में संभल हिंसा का मुद्दा उठाते हुए इसे सोची-समझी साजिश करार दिया….
गौरतलब है कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद पर हुए सर्वे के बाद इलाके में तनाव फैल गया था, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी. हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि मस्जिद को मंदिर तोड़कर बनाया गया था, जिसके बाद कोर्ट ने मस्जिद का सर्वे करने का आदेश दिया था. इस घटना के बाद से इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है….
NEWSANP के लिए उत्तर प्रदेश से ब्यूरो रिपोर्ट
