
पाकुड़(PAKUD): आज गोपाष्टमी के पावन अवसर पर श्री श्री राधा रास बिहारी मंदिर, इस्कॉन पाकुड़ में भक्तिमय वातावरण के बीच पर्व का भव्य आयोजन किया गया। सुबह से ही मंदिर परिसर “हरे कृष्णा हरे राम” के मधुर संकीर्तन और घंटा-घड़ियाल की गूंज से भक्तिमय हो उठा।
इस शुभ दिन पर श्रद्धालुओं ने श्री राधा रानी के चरणों के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। मंदिर को सुंदर पुष्पों, दीयों और रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया था। राधा-कृष्ण की अलौकिक झांकी और अभिषेक दर्शन ने सभी का मन मोह लिया।
मंदिर के पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विशेष गोपाष्टमी पूजा संपन्न कराई। इस दौरान गौमाता की विधिवत पूजा-अर्चना की गई और भक्तों ने गाय को चारा खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
मंदिर प्रांगण में प्रसाद वितरण, भजन-कीर्तन, तथा श्रीमद्भगवद्गीता प्रवचन जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में भक्तों ने पूरे दिन दर्शन और पूजा का लाभ उठाया।
इस्कॉन मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सत्यवाग प्रभु ने बताया कि गोपाष्टमी का यह पर्व गौसेवा, भक्ति और प्रेमभावना का प्रतीक है। इस दिन श्री राधा रानी के चरणों के दर्शन का विशेष महत्व बताया गया है।
भक्तों ने कहा कि राधा-कृष्ण की यह आराधना जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करती है।
NEWSANP के लिए पाकुड़ से जयदेव कुमार की रिपोर्ट

