धनबाद(SINDRI): सिंदरी गौशाला दुर्गा मंदिर के प्रांगण से श्री श्याम सेवा समिति के तत्वावधान में श्री खाटू वाले श्याम के गगनभेदी जयकारों के साथ श्याम निशान शोभा यात्रा निकाली गई।
अपार संख्या में श्रद्धालु एवं भक्त गणों महिला, पुरुष, बच्चों ने हाथों में रंग बिरंगे निशान लिए खाटू वाले श्याम के नाम के गगनभेदी जयकारे लगाते हुए सिंदरी गौशाला बाजार से होते हुए कांड्रा बाजार, चासनाला मुख्य मार्ग होते हुए झरिया श्याम मंदिर पहुंचे श्याम भक्तो द्वारा जगह जगह जलपान,सरबत की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के राम निवास अग्रवाल, सुभाष गोयल, राजेश अग्रवाल, पवन अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, रमेश शर्मा, प्रदीप करीवाल प्रकाश अग्रवाल, अशोक गोयल आतिश गर्ग, मेघराज गुप्ता, अशोक अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, कुणाल,करण चौहान, शैलेश गोयल,पिनटु अग्रवाल, राजेश गोयल के अलावा अनेकों लोग सामिल थे।
NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट