गोमो(GOMO):तोपचांची प्रखंड के गुंघसा पंचायत में श्री राधा-कृष्ण मंदिर: आध्यात्मिक ऊर्जा से गूंजा कलश स्थापना कार्यक्रम ।
गुंघसा में निर्माणाधीन श्री राधा-कृष्ण मंदिर में मंगलवार को कलश स्थापना पूजन संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर पूरे गाँव में भक्ति और उल्लास की गंगा बह निकली। मंदिर के निर्माण में गाँव वालों की मेहनत और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला, वही श्री राधा रानी गौ सेवा धाम राधा रानी नगर गुणघसा पंचायत ग्राम वासियों ने इस कार्य को गति दी।
सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्त उमड़ रहे थे पंडित प्रेम सागर पांडे के वेद मंत्रों की गूंज और भक्तों के “राधे-राधे” के जयकारों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया। गंगा जल, फूल, अक्षत और चंदन से कलश का पूजन किया गया, मानो स्वयं ठाकुर जी की उपस्थिति मंदिर में हो।
मंदिर परिसर में पहुँचते ही भक्ति और ऊर्जा की धारा में बदल गई। ऐसा लग रहा था जैसे मंदिर की दीवारें भी इस दिव्य क्षण में मंत्रमुग्ध होकर कृष्ण-राधा का गुणगान कर रही हों।
हालाँकि मंदिर अभी निर्माणाधीन है, लेकिन इसकी आध्यात्मिक ऊर्जा पहले ही गाँव वालों के दिलों में जगह बना चुकी है। इस मंदिर के निर्माण में पूरे ग्राम वासियों का योगदान है, वही उत्तम कुमार गोस्वामी ने इसे संभव बनाने के लिए हर कठिनाई का सामना किया, तन-मन-धन से सहयोग किया और गाँव को एक सूत्र में बांधे रखा।
इस विशेष पूजन में ठाकुर जी का विशेष अनुष्ठान किया गया, जिसके बाद कलश को मंदिर के शिखर पर स्थापित करने के लिए विधिपूर्वक पूजा संपन्न हुई।
श्री राधा-कृष्ण मंदिर के इस पावन निर्माण कार्य में गाँव की एकता, श्रद्धा और समर्पण झलकता है। मंदिर की नींव से लेकर शिखर तक केवल भक्ति, प्रेम और सेवा का भाव भरा है।
NEWSANP के लिए गोमो से सबिता बर्नवाल की रिपोर्ट
