धनबाद(SINDRI): सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन सिंदरी गुरुद्वारा साहिब में धूमधाम से मनाया जाएगा। जहां गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी को फूलों के हार से सज्जा की गई है ,वहीं गुरुद्वारा साहिब को रंग रोगन कर रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया ह..
इसके अलावा गुरुवार सुबह को सरदार सुरेंद्र पाल सिंह की तरफ से परंपरागत तरीके से गुरुद्वारा परिसर स्थित निशान साहिब के चोले को बदला गया। इसके पूर्व छठी एवं आखिरी प्रभात फेरी जगजीत सिंह रैनो के परिवार द्वारा आयोजित की गई। प्रभात फेरी गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष अरदास उपरांत सुबह 4:30 बजे सिंदरी गुरुद्वारा साहिब से प्रारंभ हुई । प्रभात फेरी में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं ढोलक और मंजीरा बजाते हुए गुरु नानक देव जी के श्लोक पर कीर्तन कर रहे थे। सुबह के वातावरण को भक्ति विभोर करते हुए प्रभात फेरी शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई गुरुद्वारा साहिब में समाप्त हुई..
गुरुद्वारा ग्रंथि पुजारी सरदार बलवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह 8 बजे गुरु ग्रंथ साहिब के पाठ की समाप्ति होगी। 11:30 बजे से जमशेदपुर से आए कीर्तनी जत्थे द्वारा कीर्तन दरबार सजाया जाएगा। सुबह के कार्यक्रम के अंत में 1:30 बजे अरदास उपरांत आए सभी श्रद्धालुओं के बीच लंगर वितरित किया जाएगा। मौके पर गुरुद्वारा प्रधान डॉक्टर स्मृति नागी, सुरेंद्र पाल सिंह, मोहन सिंह, जगजीत सिंह, प्रेम सिंह, हरेंद्र सिंह, कुलबीर सिंह, इंद्रजीत सिंह, बलबीर सिंह नागी,मनजीत सिंह उप्पल, जगदीश्वर सिंह, जगदेव सिंह, सतविंदर सिंह, हरविंदर सिंह, गुरचरण सिंह, हरपाल सिंह, नरेंद्र सिंह, मनदीप कौर, दविंदर कौर, प्रीत कौर, सुरेंद्र कौर, रूपा कौर, रीता कौर,त्रिलोचन कौर, हरजीत कौर, हिना उप्पल सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे..
NEWSANP के लिए सिन्दरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट