धनबाद(DHANBAD):धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जानकी कॉम्प्लेक्स के समीप स्थित दीपक किराना स्टोर में बीती देर रात शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। आग की घटना की जानकारी बुधवार की अहले सुबह करीब तीन बजे हुई, जब आसपास के लोगों ने दुकान से धुआं और लपटें उठती देखीं। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत बरवाअड्डा थाना पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग को बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा अधिकांश सामान जलकर राख हो चुका था। इस आगलगी की घटना में करीब चार लाख रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। इसमें अलमारी में रखी लगभग एक लाख रुपये नगद राशि भी शामिल है, जो पूरी तरह जल गई।
दुकान मालिक दीपक साव ने बताया कि वह मंगलवार रात करीब दस बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। बुधवार की अहले सुबह करीब तीन बजे पड़ोसियों ने फोन कर आग लगने की सूचना दी। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि पूरी दुकान जलकर राख हो चुकी थी। बताया जाता है कि दीपक किराना स्टोर के साथ-साथ वाहन चालकों के लिए मनी ट्रांसफर का कार्य भी करते थे, जिस कारण दुकान में नगदी रखी हुई थी। आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

