धनबाद(DHANBAD): महर्षि विश्वविद्यालय सूचना प्रौद्योगिकी द्वारा आयोजित एकदिवसीय संगोष्ठी में शैलपुत्री कात्यायनी फाउंडेशन, धनबाद की निदेशक डॉ. पूजा ने सम्मानित अतिथि के रूप में शिरकत की..
इस अवसर पर उन्होंने बिहार के विभिन्न स्कूलों के 150 प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है।विशेष रूप से, विद्या भारती के चार प्रधानाचार्यों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें सुसुम यादव, प्रधानाचार्य, सरस्वती विद्या मंदिर, फुलवारी, पटना; अमित कुमार सिंह, प्रधानाचार्य, सरस्वती विद्या मंदिर, कदमकुआं, पटना; राकेश कुमार मिश्र, प्रधानाचार्य, शास्त्री नगर, पटना; और मुकेश कुमार मिश्र, प्रधानाचार्य, सरस्वती विद्या मंदिर, नौबतपुर, पटना प्रमुख रूप से शामिल थे।कार्यक्रम में पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, महर्षि विश्वविद्यालय सूचना प्रौद्योगिकी के निदेशक रतीश गुप्ता, पूर्व डीजीपी सुरेश प्रसाद भारद्वाज, समाजसेवी बिमल जैन, और हिंदी साहित्य सम्मेलन, पटना के अध्यक्ष अनिल सुलभ ने भी भाग लिया।डॉ. पूजा ने अपने संबोधन में भारतीय संस्कृति, सभ्यता और मूल्यों पर आधारित शिक्षा के महत्व पर बल दिया। इस अवसर पर डॉ. पूजा ने विद्या भारती दक्षिण बिहार की पत्रिका ‘अर्चना’ का वितरण भी किया, जिसमें विद्या भारती के कार्यों और उपलब्धियों का विस्तृत विवरण दिया गया है..
NEWS ANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट