भाजपा नेता हरिमोहन मिश्रा ने विजेता और उपविजेता टीमों को किया सम्मानित
जामताड़ा(JAMTADA):स्थानीय कोर्ट रोड स्थित शिवधाम मोहल्ले में हैप्पी क्लब की ओर से वन नाइट शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
- टूर्नामेंट का उद्घाटन भाजपा नेता हरिमोहन मिश्रा ने राष्ट्रगान एवं पूजा-अर्चना के साथ किया।
- पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन भी रखा गया।
- प्रतियोगिता में जामताड़ा क्षेत्र की कुल 16 टीमों ने भाग लिया।
- टूर्नामेंट का आयोजन पूरी रात चला और रविवार सुबह पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ।
- मुख्य अतिथि हरिमोहन मिश्रा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल केवल मनोरंजन या फिटनेस का साधन नहीं, बल्कि एक बेहतर करियर का माध्यम भी है।
- फाइनल मुकाबला बजरंग एलेवेन जामताड़ा और गांधी मैदान यूथ क्लब जामताड़ा के बीच खेला गया।
- बजरंग एलेवेन ने 6 ओवर में 62 रन बनाए, जबकि यूथ क्लब गांधी मैदान की टीम 30 रन पर सिमट गई।
- बजरंग एलेवेन विजेता और गांधी मैदान यूथ क्लब उपविजेता घोषित किए गए।
- मुख्य अतिथि हरिमोहन मिश्रा ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किया।
- टूर्नामेंट के सफल आयोजन में हैप्पी क्लब अध्यक्ष हेमंत झा और उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
- कार्यक्रम में रोहित सिन्हा, राजा झा, सत्यम सिंह, बिट्टू गुप्ता, संतोष यादव समेत कई खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
NEWSANP के लिए जामताड़ा से आर पी सिंह की रिपोर्ट

