धनबाद (NIRSA): निरसा फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी के पूर्व नेता शहीद सुशांतो सेनगुप्ता की 23वीं शहादत दिवस वर्तमान निरसा भाजपा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता के नेतृत्व में उनके शहादत स्थल निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत राम कनाली में मनाया गया। हर साल की भांति इस साल भी 5 अक्टूबर को निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामकनाली स्थित शहीद सुशांतो सेन गुप्ता के शहादत स्थल पर उनकी 23वीं शहादत दिवस मनाया गया.
जिसमें मुख्य रूप से वर्तमान निरसा भाजपा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता अपने सैकडो समर्थकों के साथ निरसा पांड्रा पार्टी कार्यालय से निरसा बाजार होते हुए रामकनाली सभा स्थल पहुंची. जिसमें मुख्य रूप से धनबाद विधायक राज सिन्हा, पूर्व सांसद पी एन सिंह,चंद्रशेखर अग्रवाल जिला अध्यक्ष तथा सभी मंडलों के अध्यक्ष व पार्टी के कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी उपस्थित हुए और सुशांतो सेनगुप्ता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी.
विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने बताया कि मामला अभी भी न्यायालय में विचाराधीन है जिसकी जांच सीबीआई कर रही है और हमें कानून पर पूरा विश्वास है कि दोषियों को फांसी की सजा मिलेगी । मासस पर निशाना साधते हुए विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि इस बार जनता फिर से भाजपा को मतदान करेगी और पूर्व विधायक को यहां से भगाने का काम करेगी । कार्यकर्म पहुंचे सभी नेताओ ने अपने-अपने वक्तव्य को रखा और सुशांतो सेन गुप्ता को भावभीनी श्रद्धांजलि देकर उनकी बातों को रखा .
NEWSANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…