
धनबाद(SINDRI):गायत्री ज्ञान मंदिर सिन्दरी के प्रांगण में नवमी के दिन नवों देवी ,मां दुर्गा सिद्धिदात्री , मां गायत्री, पूज्य गुरुदेव, वन्दनीय माता, देवी देवता की वैदिक मंत्रोच्चारण कर पूजा अर्चना से शुरूआत की गई । गायत्री परिवार के परिजन एवं आसपास से आई सैकड़ों की संख्या में उपस्थित माताएं बहनें भाई बन्धु तथा बच्चों की उपस्थिति बनी रही। हवन-यज्ञ अन्नप्राशन संस्कार हुआ, इस अवसर पर नितेश कुमार शर्मा के पुत्र आरव शर्मा का जन्म दिवस की पहली सालगिरह संस्कार दीप यज्ञकर्म के माध्यम से सम्पन्न हुआ। शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर गायत्री ज्ञान मंदिर के साधना कक्ष में नवरात्र के प्रथम दिन सभी उपस्थित परिवार के भाई,बहन, बच्चों ने गुरुदेव के सुक्ष्म संरक्षण में श्रद्धा अनुसार गायत्री मंत्र जाप, मंत्र लेखन का सामुहिक संकल्प लिये । नवमी के दिन बुधवार को हवन यज्ञकर्म में सम्मिलित होकर पूजा अर्चना पूर्णाहुति ,आरती कर अपनी संकल्प पूर्ण किए। मां दूर्गा की नौ रूप की पूजा स्वेक्षा अनुसार अपने घर मंदिर में,सभी श्रद्धालु भाई बहन एवं बच्चों ने श्रद्धा भक्ति भाव से मंत्रजाप किए। पंडित गोपाल गिरि जी, एस.पी.साह भैया जी ने नवमी की पूजा कराये ,भजन कीर्तन में रेखा दीदी, उषा सिंह, शांति दीदी द्वारा किया गया। हवन यज्ञ के पश्चात ही माताएं बहनों ने ,कुंवारी कन्या बच्ची यों को जो मां दुर्गा स्वरूप हैं ,कन्याओं को आरती पूजन,दान कर सर्व प्रथम बच्चीयों को भोग प्रसाद वितरण किया।
संध्या वेला में , नितेश कुमार शर्मा, नूतन शर्मा के पुत्र आरव शर्मा का जन्म दिवस की पहली सालगिरह संस्कार दीप यज्ञकर्म के माध्यम से सम्पन्न हुआ। उपस्थित गायत्री परिवार एवं आसपास से आये बहन भाईयों ने अरव शर्मा को आशीर्वाद दिया।
पंडित जी ने शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर मां से प्रार्थना किये ,गुरुदेव मां गायत्री मां दुर्गा की कृपा से सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और सफलता का संचार हो। सभी के दुःख दूर हों, हर दिन की गायत्री मंत्र जाप से नई ऊर्जा मिलती रहें तथा पंडित जी द्वारा आरती कर पूजा सम्पन्न हुआ।
तत्पश्चात प्रसाद, महाप्रसाद भक्तों ने ग्रहण किया.
NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

