शारदा सिन्हा के हेल्थ को लेकर बेटे ने दी बड़ी जानकारी..पीएम मोदी ने अंशुमन से फोन पर की बात….

शारदा सिन्हा के हेल्थ को लेकर बेटे ने दी बड़ी जानकारी..पीएम मोदी ने अंशुमन से फोन पर की बात….

नई दिल्ली(NEW DELHI): बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा  दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं. फिलहाल उनकी हालत काफी ज्यादा खराब है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. इस बीच मंगलवार (05 नवंबर) की सुबह उनके बेटे अंशुमान सिन्हा ने फेसबुक पर लाइव आकर बड़ी जानकारी दी. कहा कि मां ठीक हैं. मैंने दूर से बोलकर देखा तो उनकी आंख की पुतली थोड़ी सी हिली. मुझे लगा कि वो अंदर से लड़ रही हैं. 

अंशुमान ने कहा कि छठ का वक्त है. आज नहाय खाय का दिन है और हम सब मां के गाने सुन-सुन के पर्व मनाते थे. ये ठानिए कि छठ का हर जो डाला है उसमें एक दुआ मां के लिए हो. कुछ प्रसाद मां के लिए हो. उन्होंने जो सेवा दी है उसका सम्मान करिए. 

पिछले महीने अपनी बीमारी की जानकारी सार्वजनिक की
शारदा सिन्हा के पति ब्रजकिशोर सिन्हा का पिछले महीने ब्रेन हेमरेज के कारण देहांत हो गया। इस वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी और लगातार बिगड़ती चली गई। आननफानन में उन्हें नई दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया। ऑन्कोलॉजी विभाग में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। उनके पुत्र अंशुमान सिन्हा ने बताया कि  शारदा सिन्हा 2017-2018 से मल्टीपल मायलोमा से पीड़ित हैं। इस दौरान उनका इलाज लगातार मुंबई और दिल्ली के डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है।

भोजपुरी के साथ-साथ कई भाषाओं में गाए गीत
शारदा सिन्हा को बिहार कोकिला के अलावे भोजपुरी कोकिला, भिखारी ठाकुर सम्मान, बिहार गौरव, बिहार रत्न, मिथिला विभूति सहित कई अन्य सम्मानों के साथ पद्मश्री और पद्मभूषण जैसे सम्मान प्राप्त किए। शारदा सिन्हा समस्तीपुर महिला कॉलेज में संगीत विभाग की विभागाध्यक्ष के पद पर थी। शारदा सिन्हा अब तक भोजपुरी, बज्जिका, मगही और मैथिली भाषा में विवाह औऱ छठ के सैकड़ों पारम्परिक गीत गाये हैं। शारदा सिन्हा ने अब तक अब तक उन्होंने छठ, विवाह, मुंडन, जनेऊ और विदाई के कई गीत गाये हैं। इसके अलावे शारदा सिन्हा ने बॉलीवुड फिल्मों जैसे ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’ अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में ‘तार बिजली के’ जैसे गीत भी गाये हैं।

पीएम मोदी ने किया था फोन… हालचाल जाना

अंशुमान सिन्हा ने कहा, “लगातार फोन बज रहा है. हम सब इस बात से ज्यादा परेशान हैं कि गलत खबर आ रही है. अभी शारदा जी वेंटिलेटर पर हैं. मेरी मुलाकात हुई है और वो अभी लड़ रही हैं. डर जरूर बना हुआ है लेकिन वो अभी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन किया था. उन्होंने मां का हालचाल जाना. मुझसे बात की. एम्स के डायरेक्टर से बात की. उन्होंने मुझसे पूछा कि शारदा जी कैसी हैं? मैंने उनको सारी जानकारी दी. इस पर उन्होंने कहा कि छठी मैया कृपा करेंगी. आप संयम बनाकर रखें. उन्होंने मुझे हौसला दिया. खुशी हुई.” 

अंशुमान सिन्हा ने फेसबुक लाइव में कहा, “कल रात मैंने मां की आंख को बंद देखा था तो थोड़ा घबराया जरूर था. अभी आंख थोड़ी खुली थी. आंखों की जो पुतली होती है तो वह थोड़ी हिली है. मैंने डॉक्टर से पूछा कि क्या मैं इनसे बात करूंगा तो सुनेंगी? तो डॉक्टर ने कहा कि आप बात करें. तो मैं मां के पास गया कि प्रधानमंत्री जी का फोन आया था. सुन रही हैं? आप चिंता मत करिए. दूर से बोलकर देखा तो उनकी आंख की पुतली थोड़ी सी हिली. मुझे लगा कि वो अंदर से लड़ रही हैं.”

जिंदगी और मौत से लड़ रही हैं शारदा सिन्हा

उधर दूसरी ओर सोशल मीडिया पर शारदा सिन्हा के निधन की खबर को लेकर अंशुमान ने दुख जताया. कहा कि आप लोग पॉजिटिव न्यूज़ की तरफ रहिए. गलत न्यूज़ को मत देखिए. कुछ लोग मेरी जानकारी में हैं जिनको गलत न्यूज़ फैलाने में मजा आता है. ये वक्त निगेटिव न्यूज़ फैलाने का नहीं है. वो (शारदा सिन्हा) जिंदगी और मौत से लड़ रही हैं. जो होगा मैं खुद अपडेट दूंगा. मां अभी हैं और वो लड़ रही हैं.

NEWSANP के लिए नई दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *