धनबाद(निरसा):वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के निर्देश पर विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करवाने को लेकर शुक्रवार की शाम ईसीएल मुगमा क्षेत्रीय कार्यालय परिसर स्थित सभागार में निरसा पुलिस अनुमंडल के दो थाना एवं छह ओपी प्रभारी के बीच बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से निरसा एसडीपीओ रजत मनिक बाखला मौजूद थे। बैठक में सभी थाना एवं ओपी प्रभारी के साथ-साथ एक-एक पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में नए कानून के तहत बीएनएस धारा के अनुसार कानूनी कार्रवाई करने, निष्पक्षता के साथ चुनाव संपन्न करवाने के लिए आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करने तथा वारंटी का जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए निरसा एसडीपीओ रजत मनिक बाखला ने कहा कि, वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के निर्देश पर आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करते हुए निष्पक्षता के साथ विधानसभा चुनाव संपन्न करवाने के लिए कई निर्देश प्राप्त हुए हैं। थाना एवं ओपी स्तर पर निर्देशों का अनुपालन के लिए बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें उपस्थित पुलिस पदाधिकारी को अपने संबंधित थाना एवं ओपी क्षेत्र में नशीले सामग्रियों के खिलाफ अभियान चलाने, नियमित चिन्हित स्थान एवं प्रमुख चौक चौराहों पर नियमित वाहन जांच करने, वारंटीयो के खिलाफ कार्रवाई करने तथा आम जनों को निर्भीकता के साथ निष्पक्षता बढ़ाते हुए लोकतंत्र के महापर्व में सभी का मतदान सुनिश्चित करवाने के लिए प्रेरित करने का दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में विभिन्न थाना एवं ओपी क्षेत्र में किए गए कार्रवाई का भी समीक्षा की गई। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्षता के साथ लोकतंत्र के महापर्व को संपन्न करवाने के लिए सभी पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। विधानसभा चुनाव में विघ्न पहुंचने वाले लोगों को चिन्हित कर उचित कानूनी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है। बैठक में निरसा थाना प्रभारी मनजीत कुमार, चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय, मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन, कालूबथान ओपी प्रभारी निशित मिश्रा, पंचेत ओपी प्रभारी प्रभात राय, गलफारबाड़ी ओपी प्रभारी नीतीश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…