शहरपुरा बाजार में लगी भयावह आग..लोगों के सहयोग और तत्परता से आग पर पाया काबू…

शहरपुरा बाजार में लगी भयावह आग..लोगों के  सहयोग और तत्परता  से आग पर पाया काबू…

धनबाद(SINDRI): 18 अक्टूबर की मध्य रात्रि लगभग 2:00 बजे शहरपुरा बाजार समीप स्थित एफसीआईएल कॉलोनी एल टाइप के सामने पूजा सामग्री विक्रेता की दुकान में आग लगने से लगभग लाख रुपए की सामग्री जलकर राख हो गई। नाइट गार्ड रविंद्र कुमार विश्वकर्मा ने दुकान में आग की लपटे उठती देख तत्काल इसकी सूचना सिंदरी चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू को दी..

मौके पर पहुंच दीपू ने विद्युत विभाग में कार्यरत लोकेश बनर्जी को सूचित कर विद्युत प्रवाह तत्काल बाधित करवाया एंव झारखंड अग्निशमन विभाग, सिंदरी थाना को दूरभाष से सूचित किया। आग का विकराल रूप देखते हुए आसपास के लिए दौड़े और अपने घरों से पानी लाकर आग को बुझाने का प्रयास किया।दमकल कर्मियों की त्वरित कार्रवाई में आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक दुकान का अधिकांश सामान जल चुका था।

जानकारी पर पहुंचे सिंदरी थाना प्रभारी संजय कुमार एवं गश्ती दल ने दमकल विभाग को सूचित किया और आग से क्षति कम हो इसके लिए हर संभव प्रयास किया। बाजार के व्यवसायियों का कहना था कि दीपू जी की तत्परता और प्रयास से अगल-बगल की दुकानों की बड़ी क्षति होने से बचाया गया।लगभग एक लाख का नुकसान।दुकान संचालक संजय सिंह उर्फ चुना के अनुसार उनकी दुकान के ऊपर बिजली आपूर्ति करने वाले विद्युत पोल में स्पार्क होने से उसमें लगी केबल के जलने से दुकान को आग ने चपेट में ले लिया. जिससे उन्हें लगभग ₹100000 की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

“सिंदरी चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स द्वारा अपील”सिंदरी चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स द्वारा सभी व्यवसाईयों को आग्रह किया गया है कि जिन खंभों, ट्रांसफॉर्मर, केबल से विद्युत प्रभाव होती है, व्यवसायियों को दूरी बनाकर अपना व्यवसाय करना चाहिए। कुछ व्यवसायी इसे नजरअंदाज कर अपना व्यवसाय करते हैं जिस लापरवाही से उन्हें एक बड़ी क्षती का सामना करना पड़ता है, जिनका वे स्वयं जिम्मेदार होते हैं। इसके अलावा विद्युत विभाग के कर्मचारियों को उपकरणों में काम करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। साथ ही उन्होंने मार्केट के अंदर व्यवसायियों द्वारा अपने व्यवसाय से मार्ग को संकीर्ण कर दिया है जो भविष्य में एक बड़ी अनहोनी का कारण बन सकता है। जिसकी चिंता धनबाद नगर आयुक्त ने भी उठाई है।उन्होंने बताया कि सब्जी पट्टी में आधुनिक बाजार भी सिंदरी चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स के प्रयत्नों द्वारा ही बनाया जा रहा है, इसके साथ शहरपुरा में मार्केट में दो शौचालय, दर्जी पट्टी में नाली एवं बाजार के अंदर हाई मास्ट लाइट लगाने का प्रावधान किया जा रहा है। शुक्रवार को नगर आयुक्त ने एक मीटिंग आहूत की है जिसमें आगामी चुनाव और शहरपुरा मार्केट की व्यवस्थाओं पर भी विचार विमर्श किया जा सकता है..

NEWSANP के लिए सिन्दरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *